ETV Bharat / city

रेलवे ने हनुमान जी को भेजा नोटिस! कहा- जमीन खाली करो नहीं तो होगी कार्रवाई

धनबाद में रेलवे ने हनुमान जी को नोटिस भेजकर जमीन पर अवैध कब्जा हटाने के लिए कहा है (Dhanbad Railway division notice to Hanumanji). रेलवे की इस नोटिस पर ग्रामीणों में आक्रोश है.

Dhanbad Railway division notice to Hanumanji
Dhanbad Railway division notice to Hanumanji
author img

By

Published : Oct 11, 2022, 10:36 AM IST

Updated : Oct 11, 2022, 10:57 AM IST

धनबाद: भारतीय रेलवे इन दिनों कोयलांचल में चर्चा का विषय बना हुआ है. ये कहानी काफी हद तक बॉलीवुड फिल्म ओ माई गॉड की तरह ही है. फिल्म में परेश रावेल जिसका किरदार निभा रहे होते हैं उसे व्यक्तिगत क्षति होती है, जिसके बाद वह भगवान को ही नोटिस भेज देता है. कुछ ऐसा ही रेलवे ने भी किया है. रेलवे ने हनुमान मंदिर को नोटिस भेज दिया (Dhanbad Railway division notice to Hanumanji). इस नोटिस के बाद आसपास के लोगों में रेलवे के प्रति आक्रोश देखा जा रहा है.

ये भी पढ़ें: अनंतपद्मनाभ स्वामी मंदिर के शाकाहारी मगरमच्छ का निधन, दर्शन को शुभ मानते थे भक्त

जानकारी के अनुसार, रेलवे के द्वारक बेकारबांध कॉलनी में हनुमान मंदिर में रेलवे की ओर से एक नोटिस चिपकाई गई है. यह नोटिस अतिक्रमण के सम्बंध में हनुमान मंदिर के नाम से रेलवे की है. विषय मे कहा गया है कि अनाधिकृत रूप से बेकारबांध कॉलनी में रेल जमीन पर अवैध कब्जा करने के संबंध में, पूर्व मध्य रेलवे के सहायक अभियंता की ओर से मंदिर में नोटिस लगाया गया है. रेलवे ने नोटिस में कहा गया कि रेलवे जमीन पर मंदिर पर जो अवैध रूप से कब्जा कर रखा वह कानून अपराध है. नोटिस में आगे लिखा है कि नोटिस के दस दिनों के अंदर इस जमीन को खाली कर दे. जमीन को खाली कर वरीय अनुभाग अभियंता को सौंप दें, ऐसा नही करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

देखें वीडियो



इस नोटिस के बाद आसपास बसे लोगों में रेलवे के प्रति आक्रोश है. लोग विरोध पर उतर आए हैं. लोगों का कहना है कि उनकी कई पीढ़ियां मंदिर में हनुमान जी की पूजा अर्चना करती आ रही हैं. यहां के कई लोग हैं जो 1931 से रह रहे हैं, अब मंदिर को हटाने के लिए रेलवे उनपर दबाव बना रही है.

Dhanbad Railway division notice to Hanumanji
रेलवे का भेजा गया नोटिस

धनबाद: भारतीय रेलवे इन दिनों कोयलांचल में चर्चा का विषय बना हुआ है. ये कहानी काफी हद तक बॉलीवुड फिल्म ओ माई गॉड की तरह ही है. फिल्म में परेश रावेल जिसका किरदार निभा रहे होते हैं उसे व्यक्तिगत क्षति होती है, जिसके बाद वह भगवान को ही नोटिस भेज देता है. कुछ ऐसा ही रेलवे ने भी किया है. रेलवे ने हनुमान मंदिर को नोटिस भेज दिया (Dhanbad Railway division notice to Hanumanji). इस नोटिस के बाद आसपास के लोगों में रेलवे के प्रति आक्रोश देखा जा रहा है.

ये भी पढ़ें: अनंतपद्मनाभ स्वामी मंदिर के शाकाहारी मगरमच्छ का निधन, दर्शन को शुभ मानते थे भक्त

जानकारी के अनुसार, रेलवे के द्वारक बेकारबांध कॉलनी में हनुमान मंदिर में रेलवे की ओर से एक नोटिस चिपकाई गई है. यह नोटिस अतिक्रमण के सम्बंध में हनुमान मंदिर के नाम से रेलवे की है. विषय मे कहा गया है कि अनाधिकृत रूप से बेकारबांध कॉलनी में रेल जमीन पर अवैध कब्जा करने के संबंध में, पूर्व मध्य रेलवे के सहायक अभियंता की ओर से मंदिर में नोटिस लगाया गया है. रेलवे ने नोटिस में कहा गया कि रेलवे जमीन पर मंदिर पर जो अवैध रूप से कब्जा कर रखा वह कानून अपराध है. नोटिस में आगे लिखा है कि नोटिस के दस दिनों के अंदर इस जमीन को खाली कर दे. जमीन को खाली कर वरीय अनुभाग अभियंता को सौंप दें, ऐसा नही करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

देखें वीडियो



इस नोटिस के बाद आसपास बसे लोगों में रेलवे के प्रति आक्रोश है. लोग विरोध पर उतर आए हैं. लोगों का कहना है कि उनकी कई पीढ़ियां मंदिर में हनुमान जी की पूजा अर्चना करती आ रही हैं. यहां के कई लोग हैं जो 1931 से रह रहे हैं, अब मंदिर को हटाने के लिए रेलवे उनपर दबाव बना रही है.

Dhanbad Railway division notice to Hanumanji
रेलवे का भेजा गया नोटिस
Last Updated : Oct 11, 2022, 10:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.