धनबाद: जिला चैंबर ऑफ कॉमर्स का चुनाव काफी गहमागहमी के बीच संपन्न हो गया. अध्यक्ष पद के लिए कांटे की टक्कर हुई. जिसमें राजीव शर्मा को चेतन गोयनका ने महज तीन वोटों से हरा दिया.
ये बने अध्यक्ष और उपाध्यक्ष
बता दें कि नई कमेटी में चेतन गोयनका अध्यक्ष, महासचिव के पद पर अजय नारायण लाल निर्वाचित हुए. चुनाव में सभी 183 मतदाताओं ने मतदान का प्रयोग किया. वहीं कोषाध्यक्ष पद पर श्याम नारायण गुप्ता निर्विरोध चुने गए.
ये भी पढ़ें- अचानक 'उपद्रवियों' ने पुलिस पर किया हमला! देखें जवान विधि व्यवस्था के लिए कैसे कर रहे तैयारी
अध्यक्ष
- चेतन गोयनका को मिले 93 मत
- राजीव शर्मा को मिले 90 मत
- चेतन गोयनका 3 मत से हुए विजयी
महासचिव
- अजय नारायण लाल को मिले 72 मत
- दीपक कुमार दीपू को मिले 48 मत
- शिवाशीष पांडेय को मिले 63 मत
'व्यापारियों को भयमुक्त कराना पहली प्राथमिकता'
अध्यक्ष पद पर जीते चेतन गोयनका ने कहा कि उनकी सबसे पहली प्राथमिकता व्यापारियों को भयमुक्त कराना है. क्योंकि पिछले कुछ दिनों के अंदर ही व्यापारियों को कई धमकी भरे फोन आ रहे हैं. इससे व्यापारी काफी डरे सहमे हैं. इससे निजात दिलाना उनकी पहली प्राथमिकताओं में से एक है.