ETV Bharat / city

धनबाद: चैंबर चुनाव संपन्न, अध्यक्ष पद के लिए कांटे की टक्कर में जीते चेतन गोयनका - चैंबर ऑफ कॉमर्स का चुनाव

धनबाद चैंबर ऑफ कॉमर्स का चुनाव काफी गहमागहमी के बीच संपन्न हुआ. बता दें कि अध्यक्ष पद के दावेदार राजीव शर्मा को चेतन गोयनका ने महज तीन वोटों से हरा दिया.

Chamber of Commerce Dhanbad, Election of Chamber of Commerce, चैंबर ऑफ कॉमर्स धनबाद, चैंबर ऑफ कॉमर्स का चुनाव, धनबाद के व्यापारी
चैंबर चुनाव संपन्न
author img

By

Published : Jan 31, 2020, 12:04 PM IST

Updated : Jan 31, 2020, 12:30 PM IST

धनबाद: जिला चैंबर ऑफ कॉमर्स का चुनाव काफी गहमागहमी के बीच संपन्न हो गया. अध्यक्ष पद के लिए कांटे की टक्कर हुई. जिसमें राजीव शर्मा को चेतन गोयनका ने महज तीन वोटों से हरा दिया.

देखें पूरी खबर

ये बने अध्यक्ष और उपाध्यक्ष
बता दें कि नई कमेटी में चेतन गोयनका अध्यक्ष, महासचिव के पद पर अजय नारायण लाल निर्वाचित हुए. चुनाव में सभी 183 मतदाताओं ने मतदान का प्रयोग किया. वहीं कोषाध्यक्ष पद पर श्याम नारायण गुप्ता निर्विरोध चुने गए.

ये भी पढ़ें- अचानक 'उपद्रवियों' ने पुलिस पर किया हमला! देखें जवान विधि व्यवस्था के लिए कैसे कर रहे तैयारी

अध्यक्ष

  • चेतन गोयनका को मिले 93 मत
  • राजीव शर्मा को मिले 90 मत
  • चेतन गोयनका 3 मत से हुए विजयी

महासचिव

  • अजय नारायण लाल को मिले 72 मत
  • दीपक कुमार दीपू को मिले 48 मत
  • शिवाशीष पांडेय को मिले 63 मत

'व्यापारियों को भयमुक्त कराना पहली प्राथमिकता'
अध्यक्ष पद पर जीते चेतन गोयनका ने कहा कि उनकी सबसे पहली प्राथमिकता व्यापारियों को भयमुक्त कराना है. क्योंकि पिछले कुछ दिनों के अंदर ही व्यापारियों को कई धमकी भरे फोन आ रहे हैं. इससे व्यापारी काफी डरे सहमे हैं. इससे निजात दिलाना उनकी पहली प्राथमिकताओं में से एक है.

धनबाद: जिला चैंबर ऑफ कॉमर्स का चुनाव काफी गहमागहमी के बीच संपन्न हो गया. अध्यक्ष पद के लिए कांटे की टक्कर हुई. जिसमें राजीव शर्मा को चेतन गोयनका ने महज तीन वोटों से हरा दिया.

देखें पूरी खबर

ये बने अध्यक्ष और उपाध्यक्ष
बता दें कि नई कमेटी में चेतन गोयनका अध्यक्ष, महासचिव के पद पर अजय नारायण लाल निर्वाचित हुए. चुनाव में सभी 183 मतदाताओं ने मतदान का प्रयोग किया. वहीं कोषाध्यक्ष पद पर श्याम नारायण गुप्ता निर्विरोध चुने गए.

ये भी पढ़ें- अचानक 'उपद्रवियों' ने पुलिस पर किया हमला! देखें जवान विधि व्यवस्था के लिए कैसे कर रहे तैयारी

अध्यक्ष

  • चेतन गोयनका को मिले 93 मत
  • राजीव शर्मा को मिले 90 मत
  • चेतन गोयनका 3 मत से हुए विजयी

महासचिव

  • अजय नारायण लाल को मिले 72 मत
  • दीपक कुमार दीपू को मिले 48 मत
  • शिवाशीष पांडेय को मिले 63 मत

'व्यापारियों को भयमुक्त कराना पहली प्राथमिकता'
अध्यक्ष पद पर जीते चेतन गोयनका ने कहा कि उनकी सबसे पहली प्राथमिकता व्यापारियों को भयमुक्त कराना है. क्योंकि पिछले कुछ दिनों के अंदर ही व्यापारियों को कई धमकी भरे फोन आ रहे हैं. इससे व्यापारी काफी डरे सहमे हैं. इससे निजात दिलाना उनकी पहली प्राथमिकताओं में से एक है.

Intro:धनबाद: धनबाद जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स का चुनाव काफी गहमागहमी के बीच संपन्न हो गया.आपको बता दें कि कांटे की टक्कर अध्यक्ष पद के लिए हुई जिसमें राजीव शर्मा को चेतन गोयनका ने महज 3 वोटों से हरा दिया.Body:नई कमेटी में चेतन गोयनका अध्यक्ष महासचिव के पद पर अजय नारायण लाल निर्वाचित हुवे. चुनाव में सभी 183 मतदाताओं ने मतदान का प्रयोग किया वहीं उपाध्यक्ष पद पर श्याम नारायण गुप्ता निर्विरोध चुने गए.

अध्यक्ष :
चेतन गोयनका को मिले 93 मत
राजीव शर्मा को मिले 90 मत
चेतन गोयनका 3 मत से हुए विजयी

महासचिव
अजय नारायण लाल को मिले 72 मत
दीपक कुमार दीपू को मिले 48 मत
शिवाशीष पांडेय को मिले 63 मत

अजय नारायण लाल अपने निकटतम प्रतिद्वेन्दू से 9 मतों से विजयी हुए।


Conclusion:अध्यक्ष पद पर जीते चेतन गोयनका ने कहा कि उनकी सबसे पहली प्राथमिकता व्यापारियों को भयमुक्त कराना है क्योंकि विगत कुछ दिनों के अंदर ही व्यापारियों को कई धमकी भरे फोन आ रहे हैं. इससे व्यापारी काफी डरे सहमे हैं इससे निजात दिलाना उनकी पहली प्राथमिकताओं में से एक है.
Last Updated : Jan 31, 2020, 12:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.