ETV Bharat / city

डॉक्टर के बेटे पर जानलेवा हमला, थाना में छिपकर बचाई जान

author img

By

Published : Aug 9, 2021, 1:13 PM IST

धनबाद के कतरास में निचित नर्सिंग होम के संचालक डॉक्टर उमाशंकर सिंह के बेटे चंदन पर अपराधियों ने हमला किया है. हमले के बाद डॉक्टर ने अपने परिवार के लिए सुरक्षा की मांग की है.

Doctor son attacked in Dhanbad
धनबाद में डॉक्टर के बेटे पर हमला

धनबाद: जिले में अपराधियों के हौसले काफी बुलंद हैं. अभी जज उत्तम आनंद की मौत की गुत्थी सुलझनी बाकी ही है कि अपराधियों ने फिर एक बड़े अपराध की घटना को अंजाम देने की कोशिश की है. पूरा मामला कतरास का है, जहां अपराधियों ने निचितपुर क्लिनिक अस्पताल के संचालक और जिले के प्रसिद्ध डॉक्टर उमाशंकर सिंह के बेटे चंदन उर्फ निशु पर जानलेवा हमला किया है. हमले में चंदन कुमार और उनकी 5 साल की बेटी को हल्की चोट लगी है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

ये भी पढ़ें- VIDEO: धनबाद में झामुमो नेता को दे दना दन, डॉक्टर समर्थकों ने बरसाई लाठियां

कैसे हुआ हमला

अपराधियों के हमले में बाल-बाल बचे चंदन कुमार के मुताबिक वे रविवार (8 अगस्त 2021) को अपनी कार से निचितपुर लौट रहे थे. उनकी कार जैसे ही उनके घर के पास की गली के पास पहुंची तब वहां पहले से घात लगाए बाइक सवार दो युवकों ने रॉड से उन पर हमला कर दिया. चंदन के अनुसार हमले में उन्हें और उनकी बेटी को मामूली रूप से चोट लगी है. बाद में किसी तरह घटनास्थल से निकलकर राजगंज थाने में शरण लेने पर उनकी जान बची. चंदन के मुताबिक बाइक सवार अपराधी काफी देर तक उनका पीछा करते रहे. बाद में परिजनों को सूचना देने के बाद किसी तरह उनको सुरक्षित घर लाया गया.

देखें पूरी खबर

कारू यादव का नाम ले रहा था हमलावर

चंदन के मुताबिक हमला करने वाले बाइक सवार बार-बार कारू यादव का नाम ले रहा था और कह रहा था कि इन लोगों ने मेरे पिता से मारपीट की है. जान से मार देना है छोड़ना नहीं है. हमले के बाद चंदन कुमार ने सुरक्षा और अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की है. चंदन के पिता डॉक्टर उमाशंकर सिंह ने कहा है कि ऐसे माहौल में काम करना मुश्किल है इस हालात में उन्हें अपनी सेवा बंद कर देनी होगी. उन्होंने पूरी घटना को दुखद बताया है.

कारू यादव से दुश्मनी नहीं

डॉक्टर उमा शंकर सिंह ने कहा है जिस कारू यादव का नाम लिया जा रहा है उनसे उनकी कोई दुश्मनी नहीं है. पिछले दिनों वे अपने एक मरीज को लेकर आए थे, उस दौरान कुछ विवाद के बाद मारपीट की घटना हुई थी. लेकिन वो इसे भूल चुके हैं. उन्होंने कहा कि इस तरह से उनके बेटे पर हमला करना सही नहीं है.

क्या है पूरा मामला

दरअसल जुलाई महीने में कतरास थाना क्षेत्र के निचितपुर नर्सिंग होम में झामुमो नेता कारू यादव और डॉक्टरों के बीच जमकर बहस हुई थी. जिसके बाद डॉक्टर के कर्मियों ने जेएमएम नेता की लाठियों से जमकर पिटाई की थी. उसी घटना को रविवार के हमले से जोड़कर देखा जा रहा है.

धनबाद: जिले में अपराधियों के हौसले काफी बुलंद हैं. अभी जज उत्तम आनंद की मौत की गुत्थी सुलझनी बाकी ही है कि अपराधियों ने फिर एक बड़े अपराध की घटना को अंजाम देने की कोशिश की है. पूरा मामला कतरास का है, जहां अपराधियों ने निचितपुर क्लिनिक अस्पताल के संचालक और जिले के प्रसिद्ध डॉक्टर उमाशंकर सिंह के बेटे चंदन उर्फ निशु पर जानलेवा हमला किया है. हमले में चंदन कुमार और उनकी 5 साल की बेटी को हल्की चोट लगी है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

ये भी पढ़ें- VIDEO: धनबाद में झामुमो नेता को दे दना दन, डॉक्टर समर्थकों ने बरसाई लाठियां

कैसे हुआ हमला

अपराधियों के हमले में बाल-बाल बचे चंदन कुमार के मुताबिक वे रविवार (8 अगस्त 2021) को अपनी कार से निचितपुर लौट रहे थे. उनकी कार जैसे ही उनके घर के पास की गली के पास पहुंची तब वहां पहले से घात लगाए बाइक सवार दो युवकों ने रॉड से उन पर हमला कर दिया. चंदन के अनुसार हमले में उन्हें और उनकी बेटी को मामूली रूप से चोट लगी है. बाद में किसी तरह घटनास्थल से निकलकर राजगंज थाने में शरण लेने पर उनकी जान बची. चंदन के मुताबिक बाइक सवार अपराधी काफी देर तक उनका पीछा करते रहे. बाद में परिजनों को सूचना देने के बाद किसी तरह उनको सुरक्षित घर लाया गया.

देखें पूरी खबर

कारू यादव का नाम ले रहा था हमलावर

चंदन के मुताबिक हमला करने वाले बाइक सवार बार-बार कारू यादव का नाम ले रहा था और कह रहा था कि इन लोगों ने मेरे पिता से मारपीट की है. जान से मार देना है छोड़ना नहीं है. हमले के बाद चंदन कुमार ने सुरक्षा और अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की है. चंदन के पिता डॉक्टर उमाशंकर सिंह ने कहा है कि ऐसे माहौल में काम करना मुश्किल है इस हालात में उन्हें अपनी सेवा बंद कर देनी होगी. उन्होंने पूरी घटना को दुखद बताया है.

कारू यादव से दुश्मनी नहीं

डॉक्टर उमा शंकर सिंह ने कहा है जिस कारू यादव का नाम लिया जा रहा है उनसे उनकी कोई दुश्मनी नहीं है. पिछले दिनों वे अपने एक मरीज को लेकर आए थे, उस दौरान कुछ विवाद के बाद मारपीट की घटना हुई थी. लेकिन वो इसे भूल चुके हैं. उन्होंने कहा कि इस तरह से उनके बेटे पर हमला करना सही नहीं है.

क्या है पूरा मामला

दरअसल जुलाई महीने में कतरास थाना क्षेत्र के निचितपुर नर्सिंग होम में झामुमो नेता कारू यादव और डॉक्टरों के बीच जमकर बहस हुई थी. जिसके बाद डॉक्टर के कर्मियों ने जेएमएम नेता की लाठियों से जमकर पिटाई की थी. उसी घटना को रविवार के हमले से जोड़कर देखा जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.