धनबाद: निरसा के तेतुलिया मोड़ स्थित एनएच-2 के किनारे बंद पड़े पेट्रोल पंप के बाउंड्री वाल के अंदर झाड़ियों में एक शव पड़ा मिला है. शव एक बोरी में बंद था. स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है. शव मिलने पर ग्रामीणों ने हत्या की आशंका जताई है.
एक चरवाहा अपने पशुओं को चराने के लिए निकला था, पशु बंद पड़े पेट्रोल पंप की ओर चले गए. पशु के साथ चरवाहा भी उस ओर गया. चरवाहे को दुर्गंध का आभास हुआ. जिसके बाद उसने बाउंड्री के अंदर देखने पर एक बोरे में बंद शव पाया. चरवाहे ने आसपास के लोगों को मामले की सूचना दी. स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को देखकर यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि मरने वाले कि उम्र 35 से 40 साल के बीच है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
ये भी देखें- सिमडेगा: जमीन में जिंदा दफन हुआ 4 साल का मासूम, जेसीबी चालक और मुंशी की बड़ी लापरवाही
इधर, ग्रामीणों का कहना है कि हत्या के बाद शव को उक्त स्थान पर लाकर फेंका गया है. आशंका जताई जा रही है कि हत्या के बाद किसी वाहन से शव को यहां फेंककर फरार हो गए हैं. शव के आसपास घास उगे हुए हैं. घास पर वाहन के चक्के के निशान पाए गए हैं.