ETV Bharat / city

4 दिनों से गायब युवती की नदी में मिली लाश, पिता ने प्रेमी के खिलाफ दर्ज कराई थी FIR - धनबाद में लापता युवती की लाश मिलने से इलाके में सनसनी

धनबाद में पिछले 4 दिनों से लापता युवती की लाश दामोदर नदी के तट से बरामद किया गया. बताया जा रहा कि 23 जून की रात दामोदर नदी स्थित बिरसा पुल पर स्कूटी छोड़कर गायब हुई युवती का शव बलियापुर की सरसाकुड़ी स्थित दामोदर नदी के तट पर मिला है. शव मिलने के बाद युवती के परिजनों को मामले की सूचना दी गई. जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Dead body found in river
लापता युवती की लाश बरामद
author img

By

Published : Jun 27, 2020, 8:00 PM IST

Updated : Jun 27, 2020, 8:47 PM IST

धनबादः सुदामडीह थाना क्षेत्र के बिरसा पुल से पिछले 4 दिनों से गायब युवती का शव दामोदर नदी के किनारे मिला है. क्षेत्र विवाद में दो थानों की पुलिस के उलझने के बाद पिता ने सुदामडीह थाना में युवती के प्रेमी और उसकी मां के खिलाफ अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. जिसके बाद पुलिस युवती की खोजबीन के लिए सक्रिय हुई.

देखें पूरी खबर
जानकारी के मुताबिक 23 जून की रात दामोदर नदी स्थित बिरसा पुल पर स्कूटी छोड़कर गायब हुई युवती का शव बलियापुर की सरसाकुड़ी स्थित दामोदर नदी के तट पर मिला है. शव मिलने के बाद युवती के परिजनों को मामले की सूचना दी गई. युवती के पिता ने कपड़ों और पायल से युवती की पहचान अपनी बेटी के रूप में की है. परिजनों का आरोप है कि पुलिस दो थानों के विवाद में उलझी रही. 23 जून को उसकी स्कूटी और दुप्पटा बिरसा पुल से बरामद हुआ था. जिसे अमलाबाद थाना की पुलिस ने जब्त किया था. बावजूद इसके भारती को खोजने में पुलिस ने तत्परता नहीं दिखाई. पिता, बेटी की खोजबीन के लिए सुदामडीह और अमलाबाद थाना का चक्कर लगाते रहा, लेकिन पुलिस ने एक न सुनी. अन्ततः 25 जून को सुदामडीह थाना में बेटी के प्रेमी और उसकी मां यशोदा देवी के खिलाफ अपरहण की प्राथमिकी दर्ज कराई. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद 26 जून को पुलिस ने नदी में गोताखोर की टीम को उतारा. परिजनों के पुलिस के खिलाफ लापवाही बरतने का आरोप लगाया है.

ये भी पढ़ें- लोहरदगा: हार्डकोर नक्सली दुखना मुंडा को पुलिस ने जंगल से दबोचा, कई घटनाओं में था शामिल



बताया जा रहा कि 23 जून की रात दामोदर नदी स्थित बिरसा पुल स्कूटी में एक पीले रंग की दुपट्टा भी बरामद हुआ था. स्कूटी मिलने के बाद यह आशंका जताई जा रही थी कि युवती नदी में कूद गई है, लेकिन दोनों थानों की पुलिस शिथिल रही. नदी में युवती को खोजने की कोई पहल नहीं की. गुरुवार को युवती के पिता ने सुदामडीह थाना में बोकारो जिले के चास मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कुम्हारी बस्ती के रहने वाले और उसकी मां यशोदा देवी पर युवती को जबरन अगवा करवाने का आरोप लगाते हुए सुदामडीह थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी.

पिता का कहना है कि बोकारो के कुम्हरी बस्ती का रहने वाला युवक फेसबुक के जरिए उसकी बेटी के संपर्क में आया था. इस बात की जानकारी होने पर बेटी से पूछने पर उसने अमर से अपने प्रेमी से शादी करने की इच्छा जताई थी. 17 जून को युवती के पिता युवक के घर गए, लेकिन परिजनों से तालमेल नहीं बैठा. पिता का कहना था कि लड़की को रहने में वहां काफी कठिनाई होगी. इसलिए उन्होंने शादी से इंकार कर दिया था.


इसके बाद प्रेमी अपनी मां यशोदा के साथ 23 जून की शाम 5 बजे उनके घर पहुंचा. दोनों पक्षों में शादी की बात होने लगी. मना करने के बाद दोनों शादी पर अड़ गए थे. इस पर युवती के पिता ने शादी के लिए हामी भर दी. युवती अपने प्रेमी के कहने पर शाम 6:00 बजे अपने स्कूटी से उन्हें सड़क तक छोड़ने गई थी. आधे घंटे के बाद फोन कर कहा गया कि एक काम है जिसे करके वह घर लौटेगी. रात होने के बाद भी जब वह नहीं लौटी तो परिवार के अन्य लोग परेशान होकर उसे खोजने लगे. उसी रात उसके प्रेमी ने फोन पर धमकी दी कि उसके खिलाफ जो भी करना है वह कर ले वह देख लेगा. पिता ने आरोप लगाया कि बेटी के प्रेमी और उसकी मां जसोदा देवी बेटी बहला-फुसलाकर अपने घर ले गए हैं.

धनबादः सुदामडीह थाना क्षेत्र के बिरसा पुल से पिछले 4 दिनों से गायब युवती का शव दामोदर नदी के किनारे मिला है. क्षेत्र विवाद में दो थानों की पुलिस के उलझने के बाद पिता ने सुदामडीह थाना में युवती के प्रेमी और उसकी मां के खिलाफ अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. जिसके बाद पुलिस युवती की खोजबीन के लिए सक्रिय हुई.

देखें पूरी खबर
जानकारी के मुताबिक 23 जून की रात दामोदर नदी स्थित बिरसा पुल पर स्कूटी छोड़कर गायब हुई युवती का शव बलियापुर की सरसाकुड़ी स्थित दामोदर नदी के तट पर मिला है. शव मिलने के बाद युवती के परिजनों को मामले की सूचना दी गई. युवती के पिता ने कपड़ों और पायल से युवती की पहचान अपनी बेटी के रूप में की है. परिजनों का आरोप है कि पुलिस दो थानों के विवाद में उलझी रही. 23 जून को उसकी स्कूटी और दुप्पटा बिरसा पुल से बरामद हुआ था. जिसे अमलाबाद थाना की पुलिस ने जब्त किया था. बावजूद इसके भारती को खोजने में पुलिस ने तत्परता नहीं दिखाई. पिता, बेटी की खोजबीन के लिए सुदामडीह और अमलाबाद थाना का चक्कर लगाते रहा, लेकिन पुलिस ने एक न सुनी. अन्ततः 25 जून को सुदामडीह थाना में बेटी के प्रेमी और उसकी मां यशोदा देवी के खिलाफ अपरहण की प्राथमिकी दर्ज कराई. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद 26 जून को पुलिस ने नदी में गोताखोर की टीम को उतारा. परिजनों के पुलिस के खिलाफ लापवाही बरतने का आरोप लगाया है.

ये भी पढ़ें- लोहरदगा: हार्डकोर नक्सली दुखना मुंडा को पुलिस ने जंगल से दबोचा, कई घटनाओं में था शामिल



बताया जा रहा कि 23 जून की रात दामोदर नदी स्थित बिरसा पुल स्कूटी में एक पीले रंग की दुपट्टा भी बरामद हुआ था. स्कूटी मिलने के बाद यह आशंका जताई जा रही थी कि युवती नदी में कूद गई है, लेकिन दोनों थानों की पुलिस शिथिल रही. नदी में युवती को खोजने की कोई पहल नहीं की. गुरुवार को युवती के पिता ने सुदामडीह थाना में बोकारो जिले के चास मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कुम्हारी बस्ती के रहने वाले और उसकी मां यशोदा देवी पर युवती को जबरन अगवा करवाने का आरोप लगाते हुए सुदामडीह थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी.

पिता का कहना है कि बोकारो के कुम्हरी बस्ती का रहने वाला युवक फेसबुक के जरिए उसकी बेटी के संपर्क में आया था. इस बात की जानकारी होने पर बेटी से पूछने पर उसने अमर से अपने प्रेमी से शादी करने की इच्छा जताई थी. 17 जून को युवती के पिता युवक के घर गए, लेकिन परिजनों से तालमेल नहीं बैठा. पिता का कहना था कि लड़की को रहने में वहां काफी कठिनाई होगी. इसलिए उन्होंने शादी से इंकार कर दिया था.


इसके बाद प्रेमी अपनी मां यशोदा के साथ 23 जून की शाम 5 बजे उनके घर पहुंचा. दोनों पक्षों में शादी की बात होने लगी. मना करने के बाद दोनों शादी पर अड़ गए थे. इस पर युवती के पिता ने शादी के लिए हामी भर दी. युवती अपने प्रेमी के कहने पर शाम 6:00 बजे अपने स्कूटी से उन्हें सड़क तक छोड़ने गई थी. आधे घंटे के बाद फोन कर कहा गया कि एक काम है जिसे करके वह घर लौटेगी. रात होने के बाद भी जब वह नहीं लौटी तो परिवार के अन्य लोग परेशान होकर उसे खोजने लगे. उसी रात उसके प्रेमी ने फोन पर धमकी दी कि उसके खिलाफ जो भी करना है वह कर ले वह देख लेगा. पिता ने आरोप लगाया कि बेटी के प्रेमी और उसकी मां जसोदा देवी बेटी बहला-फुसलाकर अपने घर ले गए हैं.

Last Updated : Jun 27, 2020, 8:47 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.