धनबादः सुदामडीह थाना क्षेत्र के बिरसा पुल से पिछले 4 दिनों से गायब युवती का शव दामोदर नदी के किनारे मिला है. क्षेत्र विवाद में दो थानों की पुलिस के उलझने के बाद पिता ने सुदामडीह थाना में युवती के प्रेमी और उसकी मां के खिलाफ अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. जिसके बाद पुलिस युवती की खोजबीन के लिए सक्रिय हुई.
ये भी पढ़ें- लोहरदगा: हार्डकोर नक्सली दुखना मुंडा को पुलिस ने जंगल से दबोचा, कई घटनाओं में था शामिल
बताया जा रहा कि 23 जून की रात दामोदर नदी स्थित बिरसा पुल स्कूटी में एक पीले रंग की दुपट्टा भी बरामद हुआ था. स्कूटी मिलने के बाद यह आशंका जताई जा रही थी कि युवती नदी में कूद गई है, लेकिन दोनों थानों की पुलिस शिथिल रही. नदी में युवती को खोजने की कोई पहल नहीं की. गुरुवार को युवती के पिता ने सुदामडीह थाना में बोकारो जिले के चास मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कुम्हारी बस्ती के रहने वाले और उसकी मां यशोदा देवी पर युवती को जबरन अगवा करवाने का आरोप लगाते हुए सुदामडीह थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी.
पिता का कहना है कि बोकारो के कुम्हरी बस्ती का रहने वाला युवक फेसबुक के जरिए उसकी बेटी के संपर्क में आया था. इस बात की जानकारी होने पर बेटी से पूछने पर उसने अमर से अपने प्रेमी से शादी करने की इच्छा जताई थी. 17 जून को युवती के पिता युवक के घर गए, लेकिन परिजनों से तालमेल नहीं बैठा. पिता का कहना था कि लड़की को रहने में वहां काफी कठिनाई होगी. इसलिए उन्होंने शादी से इंकार कर दिया था.
इसके बाद प्रेमी अपनी मां यशोदा के साथ 23 जून की शाम 5 बजे उनके घर पहुंचा. दोनों पक्षों में शादी की बात होने लगी. मना करने के बाद दोनों शादी पर अड़ गए थे. इस पर युवती के पिता ने शादी के लिए हामी भर दी. युवती अपने प्रेमी के कहने पर शाम 6:00 बजे अपने स्कूटी से उन्हें सड़क तक छोड़ने गई थी. आधे घंटे के बाद फोन कर कहा गया कि एक काम है जिसे करके वह घर लौटेगी. रात होने के बाद भी जब वह नहीं लौटी तो परिवार के अन्य लोग परेशान होकर उसे खोजने लगे. उसी रात उसके प्रेमी ने फोन पर धमकी दी कि उसके खिलाफ जो भी करना है वह कर ले वह देख लेगा. पिता ने आरोप लगाया कि बेटी के प्रेमी और उसकी मां जसोदा देवी बेटी बहला-फुसलाकर अपने घर ले गए हैं.