ETV Bharat / city

धनबाद हादसाः मलबे में दबे चार मजदूरों के शव निकाले गये, रेलवे ट्रैक पर प्रदर्शन कर रहे ग्रामीण - Dhanbad news

धनबाद में मंगलवार की रात रेलवे अंडरपास धंस गया, जिसमें चार मजदूरों की मौत हो गई है. बुधवार की सुबह 10:30 बजे तक सभी शव बरामद कर लिए गए हैं. आक्रोशित ग्रामीण मुआवजे को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं.

railway underpass
अब तक नहीं निकाला गया मलबे में दबा शव
author img

By

Published : Jul 13, 2022, 11:01 AM IST

Updated : Jul 13, 2022, 11:15 AM IST

धनबाद: धनबाद रेलमंडल के धनबाद-सिंदरी रेलखंड पर स्थित प्रधानखंता रेलवे स्टेशन के समीप छताकुली गांव के पास अंडरपास का निर्माण कार्य चल रहा था. इस निर्माण कार्य के दौरान मंगलवार की रात 9:00 बजे ऊपर से मिट्टी धंस गई, जिसमें 4 मजदूरों की दबकर मौत हो गई घटना के बाद बुधबार की सुबह 10ः30 बजे के करीब सभी शव बरामद कर लिए गए हैं. तात्कालिक रूप से रेलवे इनको मुआवजा देने पर सहमत हो गया है. सूत्रोंं के अनुसार प्रति परिवार 20 लाख रुपया मुआवजे के रूप में रेलवे देगा.

यह भी पढ़ेंःधनबाद में प्रधानखंता स्टेशन के पास रेलवे अंडरपास धंसा, मलबे में दबकर 4 मजदूरों की मौत

बता दें कि घटना की सूचना तत्काल रेलवे के अधिकारियों को दी गई थी. लेकिन रेलवे अधिकारी रात 11ः00 बजे के बाद ही घटनास्थल पर पहुंचे. रेलवे अधिकारियों की इस लापरवाही की वजह से ग्रामीण आक्रोशित हैं. ग्रामीणों ने बताया कि निर्माणाधीन अंडरपास के ऊपर से रात 9 बजे के बाद मालगाड़ी गुजरी, जिससे मिट्टी धंसने की घटना घटी. उन्होंने कहा कि इस घटना के बाद काफी देर बाद कार्रवाई शुरू हुई. जिससे मलबे में दबे 4 मजदूरों की मौत हो गई. ग्रामीण इस घटना के लिए रेलवे के अधिकारियों को दोषी ठहरा रहे हैं.

देखें वीडियो

हादसे के बाद ग्रामीण मुआवजे की मांग को लेकर विरोध करने लगे. इसके बाद रात में ही ग्रामीणों से वार्ता करने का प्रयास किया गया. लेकिन वार्ता सफल नहीं हो सकी. हालांकि, रेलवे अधिकारियों ने बताया कि ग्रामीणों में एकमत नहीं है. इससे वार्ता सफल नहीं हो रही है. उन्होंने कहा कि मृतक के आश्रितों को उचित मुआवजा दिया जायेगा. बुधबार को भी सुबह में रेलवे अधिकारियों के साथ वर्ता हो रही है. मिली जानकारी के अनुसार आश्रितों के लिए सरकारी नौकरी और 20 लाख रुपए मुआवजा की मांग की जा रही है.

धनबाद: धनबाद रेलमंडल के धनबाद-सिंदरी रेलखंड पर स्थित प्रधानखंता रेलवे स्टेशन के समीप छताकुली गांव के पास अंडरपास का निर्माण कार्य चल रहा था. इस निर्माण कार्य के दौरान मंगलवार की रात 9:00 बजे ऊपर से मिट्टी धंस गई, जिसमें 4 मजदूरों की दबकर मौत हो गई घटना के बाद बुधबार की सुबह 10ः30 बजे के करीब सभी शव बरामद कर लिए गए हैं. तात्कालिक रूप से रेलवे इनको मुआवजा देने पर सहमत हो गया है. सूत्रोंं के अनुसार प्रति परिवार 20 लाख रुपया मुआवजे के रूप में रेलवे देगा.

यह भी पढ़ेंःधनबाद में प्रधानखंता स्टेशन के पास रेलवे अंडरपास धंसा, मलबे में दबकर 4 मजदूरों की मौत

बता दें कि घटना की सूचना तत्काल रेलवे के अधिकारियों को दी गई थी. लेकिन रेलवे अधिकारी रात 11ः00 बजे के बाद ही घटनास्थल पर पहुंचे. रेलवे अधिकारियों की इस लापरवाही की वजह से ग्रामीण आक्रोशित हैं. ग्रामीणों ने बताया कि निर्माणाधीन अंडरपास के ऊपर से रात 9 बजे के बाद मालगाड़ी गुजरी, जिससे मिट्टी धंसने की घटना घटी. उन्होंने कहा कि इस घटना के बाद काफी देर बाद कार्रवाई शुरू हुई. जिससे मलबे में दबे 4 मजदूरों की मौत हो गई. ग्रामीण इस घटना के लिए रेलवे के अधिकारियों को दोषी ठहरा रहे हैं.

देखें वीडियो

हादसे के बाद ग्रामीण मुआवजे की मांग को लेकर विरोध करने लगे. इसके बाद रात में ही ग्रामीणों से वार्ता करने का प्रयास किया गया. लेकिन वार्ता सफल नहीं हो सकी. हालांकि, रेलवे अधिकारियों ने बताया कि ग्रामीणों में एकमत नहीं है. इससे वार्ता सफल नहीं हो रही है. उन्होंने कहा कि मृतक के आश्रितों को उचित मुआवजा दिया जायेगा. बुधबार को भी सुबह में रेलवे अधिकारियों के साथ वर्ता हो रही है. मिली जानकारी के अनुसार आश्रितों के लिए सरकारी नौकरी और 20 लाख रुपए मुआवजा की मांग की जा रही है.

Last Updated : Jul 13, 2022, 11:15 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.