धनबाद: सदर अस्पताल परिसर में स्थित डायलिसिस सेंटर में जिले के उपायुक्त अमित कुमार के आदेश की धज्जियां उड़ाई जा रही है. पिछले दिनों डीसी के औचक निरीक्षण में 10 में से 2 यूनिट ही डायलिसिस मशीनें चालू मिली थी. जिसमें 24 घंटे के अंदर सभी 10 यूनिट डायलिसिस मशीनों को शुरू करने का आदेश दिया गया था. साथ ही कंपनी के मैनेजर को जेनरेटर भी लगाने को कहा गया था. इसके बावजूद अब तक उपायुक्त के निर्देश का यहां पालन नहीं किया गया है.
ये भी पढ़ें-बैसाखी पर CM ने ट्वीट कर दी शुभकामनाएं, लॉकडाउन के कारण लोग घरों में मना रहें पर्व
वहीं, अस्पताल में सोमवार को भी 3 मरीज पहुंचे लेकिन मैनेजर ने टालमटोल कर उन्हें लौटा दिया. इस संबंध में मैनेजर एम हुसैन गोलमटोल बातें करते नजर आए. बता दें कि उपायुक्त के आदेशों को दरकिनार करते हुए अभी भी यहां पर जनरेटर की सुविधा उपलब्ध नहीं कराई गई है. साथ ही मशीनें भी अब तक दो ही देखने को मिल रही है. मैनेजर एम हुसैन ने सफाई देते हुए बताया कि कंपनी के वरीय पदाधिकारी को मेल के माध्यम से सूचित कर दिया है, लेकिन जब तक मरीजों की संख्या नहीं बढ़ेगी तब तक 10 यूनिट लगाना संभव नहीं है.