ETV Bharat / city

कोरोना की भेंट चढ़ा उपायुक्त का जनता दरबार, अब ऑनलाइन और सोशल मीडिया पर कर सकेंगे शिकायत - धनबाद में कोरोना के कारण उपायुक्त का जनता दरबार स्थगित

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए धनबाद उपायुक्त का लगने वाला जनता दरबार स्थगित कर दिया गया है. अब लोग अपनी शिकायत ऑनलाइन और सोशल मीडिया के माध्यम से कर सकेंगे.

DC Janata Darbar has been postponed due to Corona in Dhanbad
उपायुक्त का जनता दरबार
author img

By

Published : Aug 4, 2020, 10:11 AM IST

धनबाद: उपायुक्त ने लगाया जाने वाला जनता दरबार फिलहाल स्थगित कर दिया गया है. नए उपायुक्त उमाशंकर सिंह के आने के बाद जनता दरबार सप्ताह में 2 दिन मंगलवार और शुक्रवार को लगाया जा रहा था और उपायुक्त इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए मामलों का निष्पादन भी कर रहे थे. जिससे लोगों को काफी राहत मिल रही थी लेकिन फिलहाल अब जनता दरबार को स्थगित कर दिया गया है. अब ऑनलाइन लोग उपायुक्त को शिकायत कर सकेंगे. कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए यह फैसला लिया गया है.

इस संबंध में उपायुक्त उमा शंकर सिंह ने बताया कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए अगले आदेश तक सप्ताह के 2 दिन आयोजित होने वाले जनता दरबार को स्थगित किया गया है. उन्होंने बताया कि कोई भी नागरिक अपनी समस्या को लेकर संबंधित प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचल अधिकारी के समक्ष अपना आवेदन समर्पित कर सकते हैं. प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचल अधिकारी प्राप्त आवेदन को पंजी में संधारण करेंगे और उसका निष्पादन करने के लिए आवश्यक कार्रवाई कर आवेदक को सूचित करेंगे.

उपायुक्त ने बताया कि जिला सूचना केंद्र ने ई मुलाकात नामक डिजीटल प्लेटफार्म विकसित किया जा रहा है. जिससे पंचायत, प्रखंड और जिला स्तर पर विभिन्न शिकायतों का त्वरित निपटारा किया जा सके. जब तक यह विकसित नहीं होता तब तक लोग टि्वटर, फेसबुक, व्हाट्सएप के माध्यम से अपनी शिकायत उनको कर सकते हैं.

ये भी देखें- नई शिक्षा नीति से झारखंड के 127 बीएड कॉलेज पर खतरा, बचाने के लिए करना होगा अपग्रेड !

हालांकि जनता दरबार स्थगित होने से लोग मायूस दिख रहे हैं क्योंकि बहुत ऐसे लोग हैं जिन्हें सोशल मीडिया और ऑनलाइन की जानकारी नहीं हो पाती. इसके साथ ही कोरोना काल में लोग प्रखंड कार्यालय तक भी पहुंच पाने में असमर्थ है. ऐसे में लोग काफी निराश हैं.

धनबाद: उपायुक्त ने लगाया जाने वाला जनता दरबार फिलहाल स्थगित कर दिया गया है. नए उपायुक्त उमाशंकर सिंह के आने के बाद जनता दरबार सप्ताह में 2 दिन मंगलवार और शुक्रवार को लगाया जा रहा था और उपायुक्त इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए मामलों का निष्पादन भी कर रहे थे. जिससे लोगों को काफी राहत मिल रही थी लेकिन फिलहाल अब जनता दरबार को स्थगित कर दिया गया है. अब ऑनलाइन लोग उपायुक्त को शिकायत कर सकेंगे. कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए यह फैसला लिया गया है.

इस संबंध में उपायुक्त उमा शंकर सिंह ने बताया कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए अगले आदेश तक सप्ताह के 2 दिन आयोजित होने वाले जनता दरबार को स्थगित किया गया है. उन्होंने बताया कि कोई भी नागरिक अपनी समस्या को लेकर संबंधित प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचल अधिकारी के समक्ष अपना आवेदन समर्पित कर सकते हैं. प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचल अधिकारी प्राप्त आवेदन को पंजी में संधारण करेंगे और उसका निष्पादन करने के लिए आवश्यक कार्रवाई कर आवेदक को सूचित करेंगे.

उपायुक्त ने बताया कि जिला सूचना केंद्र ने ई मुलाकात नामक डिजीटल प्लेटफार्म विकसित किया जा रहा है. जिससे पंचायत, प्रखंड और जिला स्तर पर विभिन्न शिकायतों का त्वरित निपटारा किया जा सके. जब तक यह विकसित नहीं होता तब तक लोग टि्वटर, फेसबुक, व्हाट्सएप के माध्यम से अपनी शिकायत उनको कर सकते हैं.

ये भी देखें- नई शिक्षा नीति से झारखंड के 127 बीएड कॉलेज पर खतरा, बचाने के लिए करना होगा अपग्रेड !

हालांकि जनता दरबार स्थगित होने से लोग मायूस दिख रहे हैं क्योंकि बहुत ऐसे लोग हैं जिन्हें सोशल मीडिया और ऑनलाइन की जानकारी नहीं हो पाती. इसके साथ ही कोरोना काल में लोग प्रखंड कार्यालय तक भी पहुंच पाने में असमर्थ है. ऐसे में लोग काफी निराश हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.