धनबाद: डीसी उमाशंकर सिंह ने पीएमसीएच में 96 आरएनए एक्सट्रैक्शन वेल का निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद डीसी ने कहा कि आरएनए (राइबोन्यूलिक एसिड) भी उतनी ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है जितनी डीएनए.
ये भी पढ़ें-CM ने की उच्च शिक्षा विभाग की समीक्षा, कहा- विद्यार्थियों को क्वालिटी एजुकेशन दिलाना प्राथमिकता
उन्होंने कहा कि कोविड जांच में आरटी-पीसीआर निष्पादित करने के लिए, आरएनए निष्कर्षण पहले किया जाना चाहिए. आरएनए निष्कर्षण जैविक नमूनों से आरएनए की शुद्धि है.
1,200 से अधिक हो सकेंगे टेस्ट
कोविड-19 का संक्रमण अलग-अलग लोगों में अलग-अलग प्रकार का पाया जाता है. इस पद्धति से मरीज में कोविड-19 के संक्रमण के प्रकार की जानकारी मिलेगी, जो मरीज के उपचार में लाभदायक साबित होगी. इस मशीन से प्रतिदिन 500 से अधिक सैंपल की जांच की जा सकेगी. परिणाम स्वरूप पीएमसीएच में 1,200 से अधिक टेस्ट संभव होंगे.