धनबाद: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के ट्वीट के बाद जिले के डीसी अमित कुमार ने वायरल वीडियो पर कार्रवाई करते हुए कोयला तस्करों से पैसे की वसूली करने वाले होमगार्ड की संविदा को समाप्त करने की बात कही है. वीडियो में होमगार्ड जवान की संलिप्तता पायी गई है. साथ ही जांच के क्रम में भी वसूली की बात सामने आई है. वायरल वीडियो करीब डेढ़ साल पुरानी है.
वायरल वीडियो की हुई जांच
इन दिनों धनबाद में बड़ी ही तेजी के साथ एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक व्यक्ति साइकिल पर कोयला ढोकर ले जाने वाले तस्करों से वसूली कर रहा है. वीडियो में बताया गया है कि वसूली करने वाला व्यक्ति जोड़ापोखर थाना प्रभारी का ड्राइवर होने के साथ-साथ होमगार्ड का जवान है.
ये भी पढ़ें- साइबर ठगी में धराया नाइजीरिया का नागरिक, चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष से की थी 80 लाख की ठगी
सीएम से की थी कार्रवाई कराने की मांग
धनजंय मंडल नाम के शख्स ने वायरल वीडियो को ट्विटर पर पोस्ट कर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से कार्रवाई करने की मांग की. सीएम हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर जिले के डीसी अमित कुमार को निर्देश दिया कि अवैध उत्खनन और भ्रष्टाचार किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी. इस पर रोक लगाएं
डेढ़ साल पुराना है वीडियो
मुख्यमंत्री के इस ट्वीट के बाद जिला प्रशासन रेस हुई. डीसी अमित कुमार ने विधि व्यवस्था डीएसपी और एडीएम को मामले की जांच करने का आदेश दिया. जांच के बाद यह बातें सामने आई कि यह वीडियो डेढ़ साल पुराना है. वसूली करने वाले होमगार्ड का नाम भगवान दास है, जो जोड़ापोखर थानेदार का ड्राइवर है.
होमगार्ड पर कार्रवाई
डीसी अमित कुमार ने इस संबंध में कहा कि होमगार्ड जवान के इस कार्य के लिए थानेदार से स्पष्टीकरण मांगा गया है. उन्होंने कहा कि जांच के क्रम में वीडियो में वसूली में प्रथम दृष्टया में संलिप्तता पायी गई है. इसलिए होमगार्ड की संविदा (कॉन्ट्रैक्ट) को समाप्त किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- हम चुनाव हारे हैं मैदान नहीं, बीजेपी फिर से सत्ता पर काबिज होगी: लक्ष्मण गिलुवा
कार्रवाई जारी रहेगी
वहीं, अवैध उत्खनन पर अंकुश लगाने के लिए डीसी अमित कुमार ने कहा कि डिस्ट्रिक्ट टास्क फोर्स का गठन किया गया है. सब डिविजनल टास्क फोर्स की बैठक की गई है. इन दोनों के माध्यम से नियमित छापेमारी की जाती है. साथ ही संबंधित लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाती है. साल 2019 में करीब 181 अवैध उत्खनन के मामले दर्ज किए गए हैं. साथ ही 165 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने कहा कि 197 वाहनों को जब्त किया जा चुका है. 4 हजार 4सौ 24 मैट्रिक टन अवैध कोयला जब्त किया गया है. डीसी ने कहा कि आगे भी अवैध उत्खनन के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी.