धनबाद: जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत चैनपुर के एक लड़के ने प्रेम करने के बाद अपनी प्रेमिका से शादी कर ली. शादी के बाद दोनों प्रेमी जोड़े थाना पहुंचे और थाने में सुरक्षा की गुहार लगाई है. लड़की के परिजन इस शादी से खुश नहीं हैं और दोनों को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं.
पहली पत्नी 5 साल पहले भाग चूकी है
बता दें कि बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के विराजपुर इलाके की रहने वाली लड़की दुलाली और गोविंदपुर थाना क्षेत्र के चैनपुर के रहने वाले कार्तिक महतो के बीच साल भर पूर्व से प्रेम प्रसंग चल रहा था. लड़के की शादी पहले भी हो चुकी है, लेकिन उसकी पहली पत्नी अपने दो बच्चों के साथ 5 वर्ष पहले ही दूसरे के साथ भाग गई है.
लड़की के परिजन शादी के खिलाफ
पहले से शादीशुदा होने के कारण ही लड़की के परिजन इस शादी के खिलाफ हैं. वहीं लड़की का कहना है कि उसे इन सब बातों से कोई मतलब नहीं है. क्योंकि अब उसकी पत्नी साथ नहीं है, वो खुद अपनी मर्जी से शादी की है और वो इस लड़के के साथ ही रहना चाहती हूं.
ये भी पढ़ें- बकोरिया मुठभेड़: CBI जांच का दायरा बढ़ा, कई अधिकारियों की बढ़ सकती है मुश्किलें
समझौते का प्रयास
वहीं, गोविंदपुर थाने की पुलिस ने दोनों के परिजनों को फोन कर थाना बुलाया है और थाने में समझौते का प्रयास किया जा रहा है. दोनों लड़का और लड़की बालिग है और एक ही जाति से भी है. इसलिए पुलिस भी यह मानकर चल रही है कि समझौता हो जाएगा.