धनबादः चासनाला सेल कोलियरी के ईएमई में कार्यरत ठेका मजदूरों को बिना किसी सूचना के चार महीने पहले काम से हटा दिया गया. इसके कारण पूरे परिवार के सामने भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है. कई बार प्रबंधन को काम पर रखे जाने के लिए आग्रह किया गया लेकिन प्रबंधन की ओर से कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा. प्रबंधन के इस रवैये के खिलाफ काम से हटाए गए मजदूरों में आक्रोश है.
ये भी पढ़ें-धनबाद में मास्क चेकिंग अभियान, कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों पर बरसाए गए डंडे
मजदूरों का कहना है कि ईएमई में कुल 24 मजदूर काम करते थे, जिसमें सभी मैकेनिकल से जुड़े मजदूर हैं. चार महीने पहले बिना किसी नोटिस के काम से हटा दिया गया. इसके साथ ही नवंबर और दिसंबर महीने का वेतन भी बकाया है. मजदूरों ने काम पर रखने और बकाया वेतन भुगतान करने की मांग की है. उन्होंने मांगे पूरी नहीं होने पर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल की चेतावनी दी है.