धनबादः झारखंड के वित्त मंत्री व अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बृजेन्द्र सिंह द्वारा हेल्पलाइन कमेटी का गठन किया गया है. हेल्पलाइन नंबर के साथ संबंधित पदाधिकारियों के नाम भी कमेटी द्वारा जारी किए गए हैं. देशव्यापी लॉकडाउन के कारण अलग-अलग राज्यों में फंसे प्रवासी मजदूरों के लिए कांग्रेस पार्टी ने भी अपना कदम आगे बढ़ाया है.
ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ से गोड्डा जाने के लिए साइकिल पर निकले तीन युवक, एक युवक बुरी तरह हुआ जख्मी
पार्टी द्वारा धनबाद कमेटी की ओर से तीन हेल्पलाइन नंम्बर जारी किए गए हैं. इन हेल्पलाइन नंबर के साथ पदाधिकारियों के नाम भी जारी किए गए हैं. जिला अध्यक्ष बृजेन्द्र सिंह ने बताया कि प्रवासी मजदूरों को घर तक पहुंचाने का खर्च पार्टी उठाएगी. जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से यह खर्च वहन किया जाएगा. प्रवासी मजदूरों को हेल्पलाइन नंबर पर फोन कर अपनी सूचना देनी होगी. सूचना के आधार पर उनके लाने का पार्टी उचित इंतजाम करेगी. 24 घंटे यह सेवा प्रवासी मजदूरों के लिए उपलब्ध रहेगी.
ये हैं हेल्पलाइन नंबर
- प्रसाद निधि 9835555989
- पप्पू तिवारी 8271561305
- संजीव चौहान 7004343092