धनबाद: त्रुटिपूर्ण भूमि निबंधन और दाखिल खारिज को लेकर उपायुक्त उमा शंकर सिंह की अध्यक्षता में आहूत बैठक में उपायुक्त ने गवर्नमेंट प्रॉसिक्यूटर के साथ सारी प्रक्रिया को समझा. साथ ही भूमि के भौतिक सत्यापन के लिए वरीय पदाधिकारी की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित की.।
इस संबंध में उपायुक्त ने कहा कि निबंधन और नामांतरण में त्रुटि होने का एक पत्र प्राप्त हुआ था. परिवाद पत्र में जांच प्रतिवेदन राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग को भेजा गया था. विभाग से त्रुटिपूर्ण भूमि निबंधन एवं दाखिल खारिज से संबंधित मामलों पर आवश्यक कार्रवाई करने के लिए निर्देश प्राप्त हुआ है.
ये भी पढ़ें-सीएम काफिले पर हुए हमला मामले में बोले विधायक सरयू राय, निर्दोष पर न हो कार्रवाई
निर्देश के आलोक में गवर्नमेंट प्रॉसिक्यूटर के साथ बैठक कर भारतीय निबंधन अधिनियम, 1908 की धारा 82 के तहत त्रुटिपूर्ण निबंधन और म्यूटेशन में नियमानुसार कार्रवाई की सारी प्रक्रिया को समझा गया. जितने भी त्रुटिपूर्ण नामांतरण और निबंधन हुए हैं, उनके भौतिक सत्यापन के लिए वरीय पदाधिकारी की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित की गई है. कमिटी 20 दिन में अपनी जांच रिपोर्ट सुपुर्द करेगी.
बैठक में उपायुक्त उमा शंकर सिंह, अपर समाहर्ता श्याम नारायण राम, अनुमंडल पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार, गवर्नमेंट प्रॉसिक्यूटर बिजय रवानी, जिला अवर निबंधक धनबाद एवं गोविंदपुर, कार्यपालक दंडाधिकारी अमर प्रसाद, कार्यपालक दंडाधिकारी गुलजार अंजूम, अंचल अधिकारी गोविंदपुर, धनबाद, बलियापुर और बाघमारा तथा आईटी रेवेन्यू रूपेश मिश्रा उपस्थित थे.