धनबाद: लॉकडाउन के दौरान जहां गरीब तबके के लोगों को बड़ी मुश्किल से दो वक्त की रोटी उपलब्ध हो पा रही है. वहीं सड़कों पर घूमनेवाले मवेशियों की हालत और भी खराब होती जा रही है. इसी क्रम में गौरक्षा दल के सदस्यों ने पहल करते हुए सड़क पर घूमनेवाले लावारिस मवेशियों को चारा और पानी देने का काम कर रहे हैं.
गौ रक्षा दल के सदस्य सौरभ सागर और बिट्टू यह तीनों मिलकर सड़क पर घूमने वाले लावारिस मवेशियों को चारा खिलाने का काम कर रहे हैं. चारा के साथ-साथ उन्हें पानी पिलाने का भी काम इनके द्वारा किया जा रहा है. सड़कों पर घूम-घूम कर यह मवेशियों को खोजकर उन्हें चारा खिला रहे हैं. गरीब तबके के लोगों को भोजन उपलब्ध कराने के लिए कई संस्था काम कर रही है. लेकिन इन लावारिस मवेशियों के लिए इक्का-दुक्का संगठन ही काम करते नजर आ रहे हैं. अन्य संगठनों को भी चाहिए कि इनकी तरह ही पहल करें. ताकि सड़कों पर घूमने वाले लावारिस मवेशियों को भूखे ना रहना पड़े.