धनबादः लॉकडाउन के कारण बीसीसीएल के कोयले के बाजार में मंदी का असर देखने को मिल रहा है. कोयले के ई-स्पॉट ऑक्शन में एक दो कोलियरियों को छोड़कर सभी जगह फ्लोर प्राइस पर बुक हुआ है. कई कोलियरियों में कोयले के खरीदार भी नहीं मिल पाए.
ये भी पढ़ें- विपक्षी दलों की बैठक में शामिल हुए हेमंत सोरेन, कहा- मील का पत्थर साबित होगा MNREGA
ई-स्पॉट ऑक्शन में 1 लाख 80 हजार 5 सौ टन कोयले का ऑफर था, जिसमें महज 62.5 हजार टन ही कोयले की बिक्री हुई. कुछ कोलियरियों में दिए गए ऑफर का पूरा कोयला बुक हुआ है. धनसार कोलियरी के कोयले का कोई खरीदार नहीं मिला है.
मात्र 100 टन ही कोयले की बुकिंग हुई है. एनटीएसटी ओसीपी में महज 1,500 टन कोयला बुक हुआ है. जिनागोरा, साउथ झरिया, जैसे क्षेत्रों में बाजार ठंडा है. कहीं 30, तो कहीं 40 फीसदी कोयले की बुकिंग हो पाई.