धनबाद: जिले के चौकीदारों ने रणधीर वर्मा चौक पर धरना प्रदर्शन किया और अपनी 12 सूत्री मांगें सहित चतुर्थवर्गीय कर्मचारी का दर्जा न देकर तृतीय वर्गीय कर्मचारी का दर्जा दिए जाने की मांग की. इस दौरान जिला अध्यक्ष बीके सिंह ने कहा कि जिन चौकीदारों को सरकारी नियुक्ति मिली है उन्हें चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी का दर्जा न देकर उन्हें तृतीय वर्गीय कर्मचारी का दर्जा दिया जाए और एसीपी का लाभ भी दिया जाए.
इसके अलावा ड्यूटी के दौरान जिन चौकीदारों की मौत हुई है उनके परिजनों को अनुकंपा की नौकरी न देकर पारा चौकीदार के रूप में स्थानीय थाना प्रभारी की ओर से दूसरों को रखा जा रहा है इस पर भी विचार किया जाए, यह कहीं से उचित नहीं है.
ये भी पढ़ें-लालू यादव की जमानत याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट में हुई सुनवाई, 11 दिसंबर को होगी अगली सुनवाई
सिंह ने कहा कि चौकीदारों की नियुक्ति मैट्रिक स्तरीय हो रही है. ऐसे में समान काम के लिए समान वेतन भी दिया जाए उन्होंने कहा कि धरना के बाद भी अगर मांगे नहीं मानी गई तो आने वाले वक्त में रांची में भी धरना प्रदर्शन कर जोरदार आंदोलन किया जाएगा.