धनबादः चिरकुंडा थाना क्षेत्र के सर्किल इंस्पेक्टर दिलीप दास की हार्ट अटैक से मौत हो गई. बताया जा रहा कि वो पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे थे. रविवार की सुबह दिल का दौरा पड़ने से चिरकुंडा थाना परिसर में ही अचानक जमीन पर गिर पड़े. अनान फानन में उन्हें पीएमसीएच अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़ें- रांची के हिंदपीढ़ी के बाद कांटाटोली में मिला कोरोना पॉजिटिव मरीज, पिता का श्राद्धकर्म कर बंगाल से लौटा था युवक
सर्किल इंस्पेक्टर दिलीप दास पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे थे. रविवार की सुबह दिल का दौरा पड़ने से चिरकुंडा थाना परिसर में ही अचानक जमीन पर गिर पड़े. आनन-फानन में दास को एक निजी अस्पताल ले जाया गया. स्थिति को गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें अन्य अस्पताल में रेफर कर दिया. इसके बाद उन्हें पश्चिम बंगाल के एक नर्सिंग होम में इलाज के लिए ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. बता दें कि पिछले डेढ़ साल से चिरकुंडा सर्किल में पदस्थापित थे. घटना के बाद पुलिस महकमे में शोक की लहर है.