धनबाद: 11 जून शाम को धनबाद के ईस्ट बसूरिया ओपी क्षेत्र के निचितपुर टाउनशिप निवासी बिंदेश्वरी चौहान का 10वर्षीय पुत्र अक्षत खेलने के लिए अकेला घर से निकला था. इस दौरान कुछ बदमाशों ने उसे बहला फुसला कर अपनी गाड़ी में बिठा लिया और ये सब देखती हुई मां बीच सड़क पर चीखती चिल्लाती रही और बेटा बदमाशों की गाड़ी में बंद रोता रहा.
मां की आखों के सामने किडनैप हुआ बच्चा, धनबाद पुलिस को अब तक नहीं मिली सुराग - बाल श्रम
घर से खेलने के लिए अकेला निकला था बच्चा. बदमाशों ने बहला फुसला कर अपनी गाड़ी में बैठा लिया और ये सब देखती हुई मां बीच सड़क पर चीखती चिल्लाती रही और बेटा बदमाशों की गाड़ी में बंद रोता रहा.
मां की आखों के सामने किडनैप हुआ बच्चा
धनबाद: 11 जून शाम को धनबाद के ईस्ट बसूरिया ओपी क्षेत्र के निचितपुर टाउनशिप निवासी बिंदेश्वरी चौहान का 10वर्षीय पुत्र अक्षत खेलने के लिए अकेला घर से निकला था. इस दौरान कुछ बदमाशों ने उसे बहला फुसला कर अपनी गाड़ी में बिठा लिया और ये सब देखती हुई मां बीच सड़क पर चीखती चिल्लाती रही और बेटा बदमाशों की गाड़ी में बंद रोता रहा.
Intro:धनबाद।माँ बीच सड़क पर चीखती चिल्लाती रही और उसका 11 साल का बेटा गाड़ी की बन्द ग्लास को पिटता चीखता और चिल्लाता रहा।देखते ही देखते गाड़ी माँ की आंखों से ओझल हो गई।11 जून से बेटे के तालाश में माँ दर दर भटक रही है।स्थनीय थाना में शिकायत दर्ज कराने के बाद माँ के द्वारा एसपी से मिलकर बेटे की तालाश की फरियाद लगाई गई है।
Body:11 जून को 10 साल के अक्षत को उसकी माँ की आंखों के सामने ही उठाकर गाड़ी में ले गए।माँ की नजर बेटे पर तब पड़ी जब उसे गाड़ी में बैठाकर ले जाने लगे।यह वाक्या माँ के आँखों के सामने हुआ।ईस्ट बसूरिया ओपी क्षेत्र के निचितपुर टाउनशिप का यह मामला है।अक्षत की माँ रुबी देवी के मुताबिक काले रंग की फ़ॉर व्हीलर में अक्षत पर नजर पड़ी।गाड़ी का शीशा चारों ओर से बंद था।वह गाड़ी के शीशे को पीटते हुए चीख रहा था।रूबी ने बताया कि बेटे को गाड़ी में देख काफी चीखी चिल्लाई लेकिन कोई भी मदद को सामने नही आया।बेटे के पिता बिंदेश्वरी चौहान ने अज्ञात व्यक्ति द्वारा बेटे को बहला फुसलाकर ले जाने का मामला स्थानीय थाना में दर्ज कराया गया है।उन्होंने बेटे से गलत कार्य कराने की आशंका भी जतायी है।
कई दिन बीत जाने के बाद भी जब बेटे का कही सुराग नही मिल पाया तो ग्रामीण एसपी से मिलकर मातापिता ने बेटे की तालाश की गुहार लगाई है।
वहीं ग्रामीण एसपी अमन कुमार ने बताया कि अक्षत के परिजनों से पूछताछ करने पर किसी से रंजिश या फिर दुश्मनी की बात नही बतायी गई है।उन्होंने कहा कि आसपास के लोगों और अक्षत के स्कूल के दोस्तों से भी पूछताछ की गई है।साथ ही वायरलेस के माध्यम से सभी थानों को मामले की सूचना दी गई है।फिलहाल मामले की जांच पड़ताल करने की बात एसपी ने कही है।
Conclusion:
Body:11 जून को 10 साल के अक्षत को उसकी माँ की आंखों के सामने ही उठाकर गाड़ी में ले गए।माँ की नजर बेटे पर तब पड़ी जब उसे गाड़ी में बैठाकर ले जाने लगे।यह वाक्या माँ के आँखों के सामने हुआ।ईस्ट बसूरिया ओपी क्षेत्र के निचितपुर टाउनशिप का यह मामला है।अक्षत की माँ रुबी देवी के मुताबिक काले रंग की फ़ॉर व्हीलर में अक्षत पर नजर पड़ी।गाड़ी का शीशा चारों ओर से बंद था।वह गाड़ी के शीशे को पीटते हुए चीख रहा था।रूबी ने बताया कि बेटे को गाड़ी में देख काफी चीखी चिल्लाई लेकिन कोई भी मदद को सामने नही आया।बेटे के पिता बिंदेश्वरी चौहान ने अज्ञात व्यक्ति द्वारा बेटे को बहला फुसलाकर ले जाने का मामला स्थानीय थाना में दर्ज कराया गया है।उन्होंने बेटे से गलत कार्य कराने की आशंका भी जतायी है।
कई दिन बीत जाने के बाद भी जब बेटे का कही सुराग नही मिल पाया तो ग्रामीण एसपी से मिलकर मातापिता ने बेटे की तालाश की गुहार लगाई है।
वहीं ग्रामीण एसपी अमन कुमार ने बताया कि अक्षत के परिजनों से पूछताछ करने पर किसी से रंजिश या फिर दुश्मनी की बात नही बतायी गई है।उन्होंने कहा कि आसपास के लोगों और अक्षत के स्कूल के दोस्तों से भी पूछताछ की गई है।साथ ही वायरलेस के माध्यम से सभी थानों को मामले की सूचना दी गई है।फिलहाल मामले की जांच पड़ताल करने की बात एसपी ने कही है।
Conclusion: