धनबाद: कोलकाता के एक युवक ने एयर होस्टेस बनाने के नाम पर 21 लड़कियों से ठगी की है. इसमें धनबाद की 5 लड़की के साथ-साथ बोकारो और रांची की भी लड़कियां शामिल हैं. इस मामले को लेकर धनबाद की एक युवती ने सदर थाने में मामला दर्ज कराया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
एयर होस्टेस बनाने के नाम पर कोलाकाता के एक युवक ने धनबाद समेत बोकारो और रांची की लड़कियों से 6.30 लाख रुपए की ठगी की है. ठगी का शिकार होने के बाद बरटांड में रहने वाली पार्वती कुमारी किस्कू ने धनबाद थाना में लिखित आवेदन देकर अपनी शिकायत की है. अपने साथ हुई ठगी की घटना के संबंध में युवती ने बताया कि वह कोलकाता के एक इंस्टीच्यूट में एयर होस्टेस की पढ़ाई करती है. इसी दौरान उसका परिचय सोशल मीडिया के माध्यम से आशीष मोदी नाम के युवक से हुआ, जो अपने आप को एक एयर लाइन का अधिकारी बताया था.
आशीष ने पार्वती समेत प्रियंका, लीजा, मुस्कान, मल्लिका समेत सभी युवितयों को एयर होस्टेस की नौकरी दिलाने की बात कही. उसने कई प्रकार के दस्तावेज भी दिखाए, जिससे इन सभी को उस पर विश्वास हो गया. पहले रिजस्ट्रेशन के नाम पर तीन-तीन हजार रुपए की वसूली की. इसके बाद अन्य कागजात बनाने के लिए पांच-पांच हजार रुपये लिए, बाद में लगातार उसकी ओर से पैसों की मांग की जाती रही. इस बीच आशीष मोदी ने कहा कि इन सभी का नौकरी के लिए साक्षात्कार रांची हवाई अड्डा पर लिया जाएगा. इस एवज में प्रत्येक युवतियों से 15-15 हजार रुपए लिए. कुल मिलाकर प्रत्येक लड़की से आशीष ने 30-30 हजार रुपए की वसूली की.
ये भी पढे़ं: देश कोरोना के खिलाफ सामुदायिक प्रतिरोधक क्षमता हासिल करने से दूर
इन्हें साक्षात्कार के लिए लेटर भी भेज दिया गया. जब लड़कियां साक्षात्कार देने के लिए रांची हवाई अड्डा पहुंची तो उन्हें इस ठगी की जानकारी हुई. वहां एयरपोर्ट अधिकारियों ने ऐसे किसी भी साक्षात्कार के आयोजन से इनकार कर दिया. युवतियों ने जब आशीष मोदी से रुपए वापस मांगे तो उसने इन सभी की तस्वीरों को गंदे साइट पर डालने की धमकी दी और गाली-गलौज किया.