धनबाद: भारत सरकार के गृह मंत्रालय के द्वारा देशभर के थानों का सर्वे कराया जा रहा है. जिसमे झारखंड के दो थानों में से धनबाद जिले का बैंक मोड़ थाना बेहतर थानों की सूची में शामिल है. रविवार को बैंक मोड़ थाना के बेहतर प्रदर्शन को देखते हुए केंद्र की तरफ से तीन सदस्यीय टीम पहुंची और थाने की गतिविधियों की जानकारी ली (Central team inspects Bank More police station).
केंद्रीय टीम के पहुंचने से पहले ही बैंक मोड़ थाने बेहतर तरीके से सजाया गया था. इस दौरान थाना में मौजूद शिशु आहार, स्वागत कक्ष, महिला हेल्प डेस्क, बालमित्र डेस्क, कैंटीन, लॉन्ज, आमजन की अधिकार पट्टा, थाने की वांटेड क्रिमिनल की पोस्टर, सिरिस्ता कक्ष, कैदी हाजत और थाने की विभिन्न गतिविधि लेखा-जोखा काफी व्यवस्थित दिखी. थाने के सभी पुलिस अधिकारी और जवान पूरी तरह से स्मार्ट गतिविधि में मुस्तैद नजर आए.
देश के बेहतरीन थानों की सूची में शामिल होगा बैंक मोड़ थाना, केंद्रीय टीम ने किया निरीक्षण
धानबाद का बैंक मोड़ थाना देश के बहतरीन थानों में शुमार हो सकता है. इसकी रिपोर्ट तैयार करने के लिए एक केंद्रीय टीम में बैंक मोड़ थाने का दौरा किया. इस दौरान उन्हें सभी चीजें व्यवस्थित नजर आईं. अगर थाने के देश के टॉप 10 थाने में जगह मिलती है तो फिर ये ना सिर्फ धनबाद के लिए बल्कि झारखंड के लिए गर्व की बात होगी.
धनबाद: भारत सरकार के गृह मंत्रालय के द्वारा देशभर के थानों का सर्वे कराया जा रहा है. जिसमे झारखंड के दो थानों में से धनबाद जिले का बैंक मोड़ थाना बेहतर थानों की सूची में शामिल है. रविवार को बैंक मोड़ थाना के बेहतर प्रदर्शन को देखते हुए केंद्र की तरफ से तीन सदस्यीय टीम पहुंची और थाने की गतिविधियों की जानकारी ली (Central team inspects Bank More police station).
केंद्रीय टीम के पहुंचने से पहले ही बैंक मोड़ थाने बेहतर तरीके से सजाया गया था. इस दौरान थाना में मौजूद शिशु आहार, स्वागत कक्ष, महिला हेल्प डेस्क, बालमित्र डेस्क, कैंटीन, लॉन्ज, आमजन की अधिकार पट्टा, थाने की वांटेड क्रिमिनल की पोस्टर, सिरिस्ता कक्ष, कैदी हाजत और थाने की विभिन्न गतिविधि लेखा-जोखा काफी व्यवस्थित दिखी. थाने के सभी पुलिस अधिकारी और जवान पूरी तरह से स्मार्ट गतिविधि में मुस्तैद नजर आए.