ETV Bharat / city

देश के बेहतरीन थानों की सूची में शामिल होगा बैंक मोड़ थाना, केंद्रीय टीम ने किया निरीक्षण

धानबाद का बैंक मोड़ थाना देश के बहतरीन थानों में शुमार हो सकता है. इसकी रिपोर्ट तैयार करने के लिए एक केंद्रीय टीम में बैंक मोड़ थाने का दौरा किया. इस दौरान उन्हें सभी चीजें व्यवस्थित नजर आईं. अगर थाने के देश के टॉप 10 थाने में जगह मिलती है तो फिर ये ना सिर्फ धनबाद के लिए बल्कि झारखंड के लिए गर्व की बात होगी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 28, 2022, 8:46 PM IST

Updated : Aug 28, 2022, 8:51 PM IST

धनबाद: भारत सरकार के गृह मंत्रालय के द्वारा देशभर के थानों का सर्वे कराया जा रहा है. जिसमे झारखंड के दो थानों में से धनबाद जिले का बैंक मोड़ थाना बेहतर थानों की सूची में शामिल है. रविवार को बैंक मोड़ थाना के बेहतर प्रदर्शन को देखते हुए केंद्र की तरफ से तीन सदस्यीय टीम पहुंची और थाने की गतिविधियों की जानकारी ली (Central team inspects Bank More police station).


केंद्रीय टीम के पहुंचने से पहले ही बैंक मोड़ थाने बेहतर तरीके से सजाया गया था. इस दौरान थाना में मौजूद शिशु आहार, स्वागत कक्ष, महिला हेल्प डेस्क, बालमित्र डेस्क, कैंटीन, लॉन्ज, आमजन की अधिकार पट्टा, थाने की वांटेड क्रिमिनल की पोस्टर, सिरिस्ता कक्ष, कैदी हाजत और थाने की विभिन्न गतिविधि लेखा-जोखा काफी व्यवस्थित दिखी. थाने के सभी पुलिस अधिकारी और जवान पूरी तरह से स्मार्ट गतिविधि में मुस्तैद नजर आए.

रिष्मा रमेशन, ग्रामीण एसपी
ग्रामीण एसपी रिष्मा रमेशन मौके पर मौजूद रहीं और केंद्रीय टीम पूरा सहयोग दिया. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए ग्रामीण एसपी ने कहा कि बैंक मोड़ थाने को केंद्र की ओर से चयनित किया गया है. अगर सेंट्रल लेवल पर 10 बेहतर थानों में बैंक मोड़ का नाम आता है तो उसे सम्मानित किया जाएगा, जो कि धनबाद के लिए गर्व की बात होगी. इसी क्रम में सेंटर से आई टीम जांच कर रही है. बैंक मोड़ थाना कोयलांचल की मॉडल थाने में शुमार होगा. अन्य थानों की भी मॉडलिंग थाना करने की यथासंभव प्रयास किया जाएगा. बैंक मोड़ थाने में डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर अरविंद कुमार सिन्हा, बैंक मोड़ थाना प्रभारी पीके सिंह, धनबाद थाना प्रभारी विनय सिंह तथा बैंक मोड़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों ने केंद्रीय टीम का स्वागत किया.गृह मंत्रालय के द्वारा अपराध की रोकथाम, मामलों की तफ्तीश और उनके निष्पादन, अपराध की खोजबीन, सामुदायिक पुलिसिंग और शांति व्यवस्था बनाए रखने आदि बिंदुओं सहित कई बिंदुओं के आधार पर सर्वे कराती है. थानों में लिए गए फीडबैक के दौरान संवेदनशीलता, नियमों का कड़ाई से अनुपालन, आधुनिकता और गतिशीलत और अन्य चीजों के आधार पर रिपोर्ट तैयार की जाती है. इसके अलावा थानों में अपराध रोकने की दिशा में उठाए जाने वाले कदम, पुलिसकर्मियों और आगंतुकों के लिए सभी बुनियादी सुविधाओं के साथ हेल्प डेस्क, पेयजल, शौचालय समेत अन्य सुविधाओं के इंतजाम का भी अध्ययन किया जाता है.

धनबाद: भारत सरकार के गृह मंत्रालय के द्वारा देशभर के थानों का सर्वे कराया जा रहा है. जिसमे झारखंड के दो थानों में से धनबाद जिले का बैंक मोड़ थाना बेहतर थानों की सूची में शामिल है. रविवार को बैंक मोड़ थाना के बेहतर प्रदर्शन को देखते हुए केंद्र की तरफ से तीन सदस्यीय टीम पहुंची और थाने की गतिविधियों की जानकारी ली (Central team inspects Bank More police station).


केंद्रीय टीम के पहुंचने से पहले ही बैंक मोड़ थाने बेहतर तरीके से सजाया गया था. इस दौरान थाना में मौजूद शिशु आहार, स्वागत कक्ष, महिला हेल्प डेस्क, बालमित्र डेस्क, कैंटीन, लॉन्ज, आमजन की अधिकार पट्टा, थाने की वांटेड क्रिमिनल की पोस्टर, सिरिस्ता कक्ष, कैदी हाजत और थाने की विभिन्न गतिविधि लेखा-जोखा काफी व्यवस्थित दिखी. थाने के सभी पुलिस अधिकारी और जवान पूरी तरह से स्मार्ट गतिविधि में मुस्तैद नजर आए.

रिष्मा रमेशन, ग्रामीण एसपी
ग्रामीण एसपी रिष्मा रमेशन मौके पर मौजूद रहीं और केंद्रीय टीम पूरा सहयोग दिया. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए ग्रामीण एसपी ने कहा कि बैंक मोड़ थाने को केंद्र की ओर से चयनित किया गया है. अगर सेंट्रल लेवल पर 10 बेहतर थानों में बैंक मोड़ का नाम आता है तो उसे सम्मानित किया जाएगा, जो कि धनबाद के लिए गर्व की बात होगी. इसी क्रम में सेंटर से आई टीम जांच कर रही है. बैंक मोड़ थाना कोयलांचल की मॉडल थाने में शुमार होगा. अन्य थानों की भी मॉडलिंग थाना करने की यथासंभव प्रयास किया जाएगा. बैंक मोड़ थाने में डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर अरविंद कुमार सिन्हा, बैंक मोड़ थाना प्रभारी पीके सिंह, धनबाद थाना प्रभारी विनय सिंह तथा बैंक मोड़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों ने केंद्रीय टीम का स्वागत किया.गृह मंत्रालय के द्वारा अपराध की रोकथाम, मामलों की तफ्तीश और उनके निष्पादन, अपराध की खोजबीन, सामुदायिक पुलिसिंग और शांति व्यवस्था बनाए रखने आदि बिंदुओं सहित कई बिंदुओं के आधार पर सर्वे कराती है. थानों में लिए गए फीडबैक के दौरान संवेदनशीलता, नियमों का कड़ाई से अनुपालन, आधुनिकता और गतिशीलत और अन्य चीजों के आधार पर रिपोर्ट तैयार की जाती है. इसके अलावा थानों में अपराध रोकने की दिशा में उठाए जाने वाले कदम, पुलिसकर्मियों और आगंतुकों के लिए सभी बुनियादी सुविधाओं के साथ हेल्प डेस्क, पेयजल, शौचालय समेत अन्य सुविधाओं के इंतजाम का भी अध्ययन किया जाता है.
Last Updated : Aug 28, 2022, 8:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.