धनबाद: दिल्ली में केजरीवाल सरकार की वापसी होने से धनबाद के आप कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है. लोगों ने आज रणधीर वर्मा चौक पर जमकर एक दूसरे पर अबीर गुलाल लगाया, पटाखे फोड़े और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत की बधाई दी.
दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की जीत पर पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भर गया है. आप कार्यकर्ताओं ने धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर ढोल नगाड़े बजाकर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जमकर मस्ती की.
ये भी पढ़ें- बाबूलाल के बीजेपी में जाने की घोषणा पर कांग्रेस हुआ 'लाल', कहा- पहले विधायक सप्लाई करते थे, अब खुद हो गए सप्लाई
कई कार्यकर्ता हाथों में पार्टी का झाड़ा लिए हुए थे, इस दौरान उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता ने यह साबित किया है कि देश की राजधानी के दिल में आम आदमी पार्टी के अलावा कोई नहीं है. आप पार्टी ने बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य महिला सुरक्षा, वृद्धजन तीर्थयात्रा आदि के मुद्दे पर चुनाव लड़ा और बताया कि आम आदमी विकास की राजनीति करती है.
आप कार्यकर्ताओं ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सभी विपक्षी दलों को बता दिया कि आप आदमी पार्टी ने दिल्ली के लिए जो वायदे किये थे वह पूरे किए है. तीसरी बार आप ने दिल्ली में सरकार बनाकर नया इतिहास बनाया है. वहीं भारतीय जनता पार्टी के हार पर आप नेताओ ने कहा की बीजेपी समाज को तोड़ने और नफरत फैलाने का काम किया जिसे जनता ने नकार दिया है.