धनबादः जज उत्तम आनंद मौत मामले में सीबीआई ने दोनों आरोपियों को लेकर शनिवार की सुबह धनबाद पहुंची. जहां दोपहर में न्यायालय के समक्ष दोनों आरोपियों को प्रस्तुत किया गया. जिसके बाद उन्हें धनबाद मंडल कारा भेज दिया गया.
इसे भी पढ़ें- झारखंड जज की मौत मामला : HC ने CBI से कहा, आवश्यक हो तो आरोपियों को फ्लाइट से ले जाएं
जज उत्तम आनंद मौत मामले में सीबीआई जांच कर रही है. झारखंड हाई कोर्ट के निर्देशानुसार सीबीआई जज मौत मामले में गिरफ्तार लखन वर्मा और राहुल वर्मा को लेकर तकनीकी जांच कराने गुजरात गई थी. जहां से हवाई मार्ग के रास्ते दोनों आरोपियों को लेकर सीबीआई रांची पहुंची. इसे बाद फिर वहां से सड़क मार्ग से लेकर धनबाद आई थी. जिसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया.
धनबाद आने के बाद दोनों आरोपियों को एसएनएमएमसीएच (SNMMCH) ले जाया गया, जहां उन दोनों की मेडिकल जांच कराई गई. उसके बाद सीबीआई ने जिला पुलिस की देखरेख में आरोपियों को लेकर सदर अस्पताल पहुंचकर कोरोना जांच कराई. जिसके बाद दोनों आरोपियों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया, इसके बाद दोनों को मंडल कारा धनबाद भेज दिया गया.
धनबाद जज उत्तम आनंद मौत मामले के आरोपी मालूम हो कि 28 जुलाई को धनबाद न्यायालय में पदस्थापित जज उत्तम आनंद की मॉर्निंग वॉक के दौरान ऑटो से टक्कर लगने की वजह से मौत हुई थी. जिसके बाद राज्य सरकार की अनुशंसा पर और झारखंड हाई कोर्ट के निर्देश पर मामले को सीबीआई को जांच के लिए सौंपा गया. जिसके बाद प्रशासन के साथ मिलकर कई जांच टीम ने लगातार धनबाद का दौरा दिया, क्राइम सीन को रिक्रिएट किया. साथ ही आरोपी ऑटो चालक समेत दो आरोपियों को इस मामले में शिकंजे में लिया गया. दोनों आरोपियों का अलग-अलग टेस्ट के लिए दिल्ली और गुजरात ले जाया गया. सीबीआई जज उत्तम आनंद के मौत के मामले में यह तहकीकात करने में जुटी है, कि उनकी मौत दुर्घटना है या फिर हत्या?