धनबाद: तोपचांची प्रखंड में कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटर धनंजय मंडल ऊर्फ संजय कुमार को एसीबी की टीम ने चार हजार रिश्वत के साथ रंगे हाथ धर दबोचा है (computer operator arrested for taking bribes). आरोपी कंप्यूटर ऑपरेटर को गिरफ्तार कर एसीबी टीम धनबाद कार्यालय लेकर पहुंची है. कहा जा रहा है कि राशन कार्ड में परिवार के सदस्यों के नाम जोड़ने के एवज में कम्प्यूटर ऑपरेटर आवेदक से रिश्वत की मांग कर रहा था.
ये भी पढ़ें: Video: देखिए, धनबाद रेल पुलिस के सिपाही की रिश्वतखोरी
जानकारी के अनुसार, संजय मंडल राशन कार्ड में परिवार के सदस्यों का नाम चढ़ाने के एवेज में प्रति व्यक्ति 400 रुपए की मांग कर रहा था. इसके बारे में प्रखंड के श्रीरामपुर गांव के मो. मुस्तहाब अमीन ने एसीबी से इसकी शिकायत की थी. जिसके बाद एसीबी ने जाल बिछाया और संजय मंडल को 4000 रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोच लिया.
मुस्तहाब ने एसीबी से शिकायत की थी कि कुल 6 राशनकार्ड धारकों का ऑनलाइन आवदेन एक्नॉलेजमेंट के साथ किया गया था, लेकिन काफी कोशिश के बावजूद राशन कार्ड में नाम जोड़ने संबंधी कोई भी जानकारी नही मिली. जिसके बाद वे एक्नॉलेजमेंट की कॉपी लेकर प्रखंड कार्यालय पहुंचे. जहां कार्यालय में मालूम हुआ कि तोपचांची प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के पास फाइल लंबित है. इस कार्य के लिए कंप्यूटर ऑपरेटर संजय से मिलने पर उसने चार सौ रुपए प्रति आवेदन की मांग की.
मुस्तहाब के द्वारा निःशुल्क कार्य करने का निवेदन किया गया, लेकिन वह राजी नहीं हुआ. जिसके बाद उसने धनबाद की एसीबी शाखा में पहुंचकर संजय के खिलाफ शिकायत की. एसीबी ने जांच पड़ताल में मामला सही पाया और एक अक्टूबर को ही मामले में प्राथमिकी दर्ज की. इसके बाद एसीबी ने जाल बिछाया और आरोपी कंप्यूटर ऑपरेटर को गोमो ओवर ब्रिज के पास चार हजार रिश्वत लेते धर दबोचा.