ETV Bharat / city

राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा पर लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने कसा तंज, कहा- जिनसे पार्टी नहीं संभल रही वह देश क्या जोड़ेंगे - Dhanbad news

बीजेपी प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी बुधवार को धनवाद दौरे पर पहुंचे इस दौरान उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं के बल पर विधानसभा चुनाव जीतेंगे. इसको लेकर संगठन को मजबूत किया जा रहा है. उन्होंने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि पहले पार्टी संभाल लें, फिर देश जोड़ें.

BJP state incharge Laxmikant Bajpai
राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा पर लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने कसा तंज
author img

By

Published : Sep 21, 2022, 10:36 PM IST

धनबादः झारखंड बीजेपी प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी बुधवार को देवघर, दुमका के बाद धनबाद पहुंचे. लक्ष्मीकांत ने पार्टी कार्यकर्ताओं से साथ बैठक की. बैठक के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा पर तंज कसते हुए कहा कि जिससे अपनी पार्टी नहीं संभल रही है, वह क्या देश जोड़ेंगे. गोवा उसका उदाहरण है.

यह भी पढ़ेंः बीजेपी प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने बाबा बासुकीनाथ मंदिर में की पूजा अर्चना, कहा- 2024 का मिशन विजय को करेंगे पूरा

लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने राहुल गांधी को सलाह देते हुए कहा कि पहले अपनी पार्टी को संभाल लें. इसके बाद देश को जोड़ने का काम करें. लक्ष्मीकांत वाजपेयी दो दिवसीय दौरे पर बुधवार की शाम धनबाद पहुंचे, जहां भाजपा सांसद, विधायक समेत पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया.

क्या कहते हैं बीजेपी प्रदेश प्रभारी
धनबाद सर्किट हाउस में मीडिया से बताचीत करते हुए लक्ष्मीकांत ने कहा कि कार्यकर्ताओं के बलबूते पार्टी और संगठन को मजबूत करना है. उन्होंने कहा कि झारखंड के नेताओं और कार्यकर्ताओं का नेतृत्व नहीं करेंगे बल्कि कार्यकर्ताओं के नेतृत्व में वह संगठन को मजबूत करेंगे. उन्होंने कहा कि 2 साल का समय है. दो साल बाद विधानसभा और लोकसभा दोनों चुनाव होंगे. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार उत्तर प्रदेश में परिणाम दिया था, उससे बेहतर परिणाम झारखंड में देने का प्रयास करेंगे.

संथाल में बीजेपी का प्रदर्शन बेहतर हो. इसपर फोकस किया जा रहा है. हालांकि, 1932 खतियान आधारित स्थानीय नीति और एवं कई अन्य विवादित मुद्दों पर बात करने से बचें. उन्होंने कहा कि झारखंड की वर्तमान राजनीतिक परिस्थिति भाजपा के अनुकूल है. 1932 का फायदा किसे मिलेगा. इस सवाल के जवाब पर उन्होंने कहा कि यह काल्पनिक प्रश्न है.

धनबादः झारखंड बीजेपी प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी बुधवार को देवघर, दुमका के बाद धनबाद पहुंचे. लक्ष्मीकांत ने पार्टी कार्यकर्ताओं से साथ बैठक की. बैठक के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा पर तंज कसते हुए कहा कि जिससे अपनी पार्टी नहीं संभल रही है, वह क्या देश जोड़ेंगे. गोवा उसका उदाहरण है.

यह भी पढ़ेंः बीजेपी प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने बाबा बासुकीनाथ मंदिर में की पूजा अर्चना, कहा- 2024 का मिशन विजय को करेंगे पूरा

लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने राहुल गांधी को सलाह देते हुए कहा कि पहले अपनी पार्टी को संभाल लें. इसके बाद देश को जोड़ने का काम करें. लक्ष्मीकांत वाजपेयी दो दिवसीय दौरे पर बुधवार की शाम धनबाद पहुंचे, जहां भाजपा सांसद, विधायक समेत पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया.

क्या कहते हैं बीजेपी प्रदेश प्रभारी
धनबाद सर्किट हाउस में मीडिया से बताचीत करते हुए लक्ष्मीकांत ने कहा कि कार्यकर्ताओं के बलबूते पार्टी और संगठन को मजबूत करना है. उन्होंने कहा कि झारखंड के नेताओं और कार्यकर्ताओं का नेतृत्व नहीं करेंगे बल्कि कार्यकर्ताओं के नेतृत्व में वह संगठन को मजबूत करेंगे. उन्होंने कहा कि 2 साल का समय है. दो साल बाद विधानसभा और लोकसभा दोनों चुनाव होंगे. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार उत्तर प्रदेश में परिणाम दिया था, उससे बेहतर परिणाम झारखंड में देने का प्रयास करेंगे.

संथाल में बीजेपी का प्रदर्शन बेहतर हो. इसपर फोकस किया जा रहा है. हालांकि, 1932 खतियान आधारित स्थानीय नीति और एवं कई अन्य विवादित मुद्दों पर बात करने से बचें. उन्होंने कहा कि झारखंड की वर्तमान राजनीतिक परिस्थिति भाजपा के अनुकूल है. 1932 का फायदा किसे मिलेगा. इस सवाल के जवाब पर उन्होंने कहा कि यह काल्पनिक प्रश्न है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.