धनबाद: झारखंड में चौथे चरण में आगामी 16 दिसंबर को जिले के सभी 6 विधानसभा सीटों पर चुनाव होना है. ऐसे में सभी पार्टियां चुनाव जीतने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही है. खासकर बीजेपी दो कदम आगे बढ़ते हुए लगभग प्रतिदिन अपने केंद्रीय नेताओं को जिले में प्रचार के लिए बुला रही है. इसी क्रम में बीजेपी के राष्ट्रीय मंत्री सुनील देवधर धनबाद पहुंचे.
पहले कांग्रेस ने किया धर्म के आधार पर बंटवारा
इस मौके पर बीजेपी के राष्ट्रीय मंत्री सुनील देवधर ने नागरिकता संशोधन बिल पर कहा कि कांग्रेस बिल के पास होने पर हाय तौबा मचा रही है लेकिन धर्म के आधार पर देश का बंटवारा करने वाली कांग्रेस पार्टी ही है. कांग्रेस ने ही सबसे पहले धर्म के आधार पर देश का बंटवारा किया था. राष्ट्रीय मंत्री ने कहा कि धर्म के आधार पर यह बिल नहीं लाया गया है. बल्कि जो भी बांग्लादेशी, अफगानी और पाकिस्तानी घुसपैठिए के रूप में भारत आए हैं, यहां इन घुसपैठियों खाना मिल रहा है और इसके बावजूद भी यह लोग हमारे देश की विरोधी ताकतों के साथ अन्य गतिविधियों में शामिल हैं.
डबल इंजन की सरकार में काम ज्यादा
राष्ट्रीय मंत्री ने कहा कि झारखंड की जनता ने दो चरणों के चुनाव में यह स्पष्ट कर दिया है कि बीजेपी सबसे आगे चल रही है और चुनाव समाप्त होते होते बीजेपी पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी. उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार में काम ज्यादा होता है और जहां पर डबल इंजन की सरकार नहीं है वहां पर काम कम होता है. खासकर उन्होंने त्रिपुरा और बंगाल का जिक्र करते हुए कहा कि आयुष्मान योजना जैसी केंद्रीय योजना का लाभ भी बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लेने से मना कर दिया क्योंकि, इसमें कमीशन नहीं होता. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने लोगों की भलाई के लिए यह काम किया है लेकिन जहां भी बीजेपी सरकार नहीं है वंहा केंद्र की योजना को ढंग से लागू नहीं होती और जिससे राज्य का विकास कम होता है.
इतना ही नहीं राष्ट्रीय मंत्री सुनील देवधर राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल जहां-जहां चुनाव प्रचार में जाते हैं वहां पर कांग्रेस का वोट घट जाता है. उन्होंने कहा धनबाद में भी राहुल गांधी आए थे और यहां पर भी उनका वोट घटा है, तो ऐसे में राहुल गांधी को झारखंड का दौरा करना चाहिए ताकि बीजेपी को फायदा मिल सके.
महागठबंधन के नेता साझा नहीं करते मंच
सुनील देवधर ने कहा कि कर्नाटक की जनता ने स्पष्ट कर दिया है कि जहां-जहां भी ठगबंधन की सरकार बनेगी वहां पर जनता उन्हें समर्थन नहीं देगी. उन्होंने कहा कि झारखंड में भी ठगबंधन की सरकार चल रही है और मंच पर जितने भी महागठबंधन के नेता शामिल हैं, कोई भी मंच साझा नहीं करते हैं. किसी भी प्रत्याशी के समर्थन में महागठबंधन के दूसरे दल के नेता शामिल नहीं हो रहे हैं, उन्हें डर है कि उनका वोट घट जाएगा, तो ऐसे में महागठबंधन चुनाव के बाद अपनी लड़ाई लड़ने की तैयारी कर रही है.
राष्ट्रीय मंत्री सुनील देवधर के निशाने पर झारखंड के सभी विपक्षी पार्टी रही. लेकिन खासकर उन्होंने कांग्रेस को निशाने पर लिया. कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि केएन त्रिपाठी ने चुनाव के दिन जिस तरह से बंदूक लहरा कर झारखंड की जनता को डराने का काम किया है. ऐसे में यह कहा जा सकता है कि कांग्रेस ने अपनी हार स्वीकार कर ली है और गिनती के पहले ही उसे अपनी हार साफ दिखाई दे रही है.
राष्ट्रीय मंत्री सुनील देवधर ने बताया कि 15 सीटों के लिए बीजेपी नेतृत्व ने उन्हें यहां पर भेजा है और वह लगातार पांच दिनों से धनबाद में हैं. इससे यह स्पष्ट हो जाता है कि कहीं ना कहीं धनबाद की छह विधानसभा सीटों पर बीजेपी को डर है क्योंकि, यहां पर 6 में से 2014 के चुनाव में बीजेपी गठबंधन को 5 सीटें गई थी लेकिन जिस तरीके से इस बार यहां पर बीजेपी के राष्ट्रीय नेता डेरा जमाए हुए हैं यह कहा जा सकता है कि बीजेपी को धनबाद में हारने का डर सता रहा है.