धनबाद: कोरोना वायरस को लेकर एक ओर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी होली जैसे त्योहार पर किसी भी समारोह में शामिल नहीं हुए. ऐसा करने पर उनकी मंशा है कि लोग भीड़ वाले इलाके में जाने से परहेज करें. वहीं दूसरी ओर उनके ही सांसद और विधायक बड़े आयोजन में शिरकत कर रहे हैं. जिले के कसियाटांड में जेनेक्स इंटरनेशनल स्कूल के उद्घाटन के दौरान बीजेपी सांसद और विधायक नजर आए.
जिले के कसियाटांड में जेनेक्स इंटरनेशनल स्कूल के उद्घाटन समारोह में बीजेपी सांसद पीएन सिंह, विधायक राज सिन्हा और इंद्रजीत महतो सहित बीजेपी के गणमान्य कार्यकर्ता भी नजर आए, जिन्होंने स्कूल का उद्घाटन भी किया इस दौरान हजारों लोग भी इस समारोह में शामिल हुए.
बड़े तो आखिर बड़े हैं, देश के भविष्य कहे जाने वाले बच्चों के स्वास्थ्य के साथ भी यहां खिलवाड़ किया गया. बच्चे भी बड़ी संख्या में इस समारोह में शामिल हुए. चकाचौंध से भरी शिक्षा के इस मंदिर में बच्चों के भविष्य संवारने की परिकल्पना करना कितना सही है. इसका अंदाजा आप खुद भी लगा सकते हैं. बच्चे नीचे बैठकर खाना खाते नजर आए, जबकि कोट लगाए वीआईपी लोग टेबल पर बैठ गप्पे लड़ाते हुए बड़ी मस्ती से खाने का लुफ्त उठा रहे थे.
ये भी पढे़ं- रांची स्टेशन पर 10 बच्चियों को किया गया रेस्क्यू, गुमला की रहने वाली हैं सभी लड़कियां, पूछताछ जारी
यही नहीं स्कूल प्रबंधन ने सारी सीमाओं को पार करते हुए लोगों के स्वागत के लिए नृतकियों का डांस भी करवा गया. यहां ढोल और नगाड़े की थाप पर नृतकियां डांस कर लोगों का दिल भी बहलाती नजर आई. स्कूल संचालक का कहना है कि शिक्षा और संस्कार पर आधारित यह स्कूल है. बिना संस्कार के शिक्षा का कोई महत्व नहीं है, संस्कार समाहित शिक्षा यहां बच्चों को दी जाएगी.