धनबाद: सिंदरी से बीजेपी विधायक इंद्रजीत महतो को कोरोना संक्रमित होने के बाद बरटांड स्थित एशियन द्वारिका दास मेमोरियल अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अब स्थिति बिगड़ने के बाद बेहतर इलाज के लिए आज एशियन जालान अस्पताल से हैदराबाद भेजा गया. इस दौरान उपायुक्त समेत कई पदाधिकारी अस्पताल में मौजूद रहे. एम्बुलेंस से विधायक को बोकारो ले जाया गया, जहां से एयर लिफ्ट के जरिए हैदराबाद ले जाया गया.
ये भी पढ़ें- लापरवाहीः पनवेल से चले थे 1700 यात्री, हटिया आते-आते बच गए 140, बिना कोविड टेस्ट के गए अपने-अपने घर
विधायक इंद्रजीत महतो कोरोना संक्रमित होने के बाद इलाज के लिए जलान अस्पताल में भर्ती हुए थे. इलाज के बाद कोविड रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद भी सेहत में कोई सुधार नहीं हो रहा था. लंग की समस्या के कारण ऑक्सीजन लेने में दिक्कत हो रही थी. इसके बाद अस्पताल प्रबंधक और जिला प्रशासन की पहल पर शनिवार को इलाज के लिए हैदराबाद भेजा गया. विधायक के समर्थक भी अस्पताल में खड़े रहे. समर्थक उनके बेहतर स्वास्थ्य की कामना कर रहे हैं.