धनबाद: भारतीय जनता पार्टी केंदुआ मंडल अध्यक्ष सतीश सिंह की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई. गोली मारने के बाद बाइकसवार अपराधी वहां से फरार हो गए आनन-फानन में जख्मी अवस्था में सतीश सिंह को पीएमसीएच में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
घटना बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के छठ तालाब के पास की है. जहां बाइकसवार दो अपराधियों ने गोली मारकर सतीश सिंह की हत्या कर दी. सूचना मिलने के बाद धनबाद विधायक राज सिन्हा अपने समर्थक पीएमसीएच के साथ पहुंचे. सतीश सिंह धनबाद विधायक के राज सिन्हा के खासम-खास माने जाते थे. विधायक राज सिन्हा ने गिरती विधि-व्यवस्था को लेकर सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा है कि वर्तमान सरकार में विधि-व्यवस्था पूरी तरह से खत्म हो चुकी है और अपराधी बेलगाम हो चुके हैं.
ये भी पढ़ें- धनबादः 10 वर्षीय बच्चे का पैर तालाब में फिसला, डूबने से मौत
बताया जाता है कि कोयले के वर्चस्व को लेकर अपराधियों के द्वारा गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया है. पुलिस ने सीसीटीवी फूटेज खंगाला गया है. जिसमें बाइकसवार दो अपराधी सतीश सिंह को गोली मारते साफ-साफ दिखाई दे रहे हैं, फिलहाल पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है.