धनबाद: भाजपा प्रत्याशी पशुपतिनाथ सिंह के पक्ष में प्रचार करने के लिए श्रम मंत्री राज पलिवार और बिहार के पीएचईडी मंत्री विनोद नारायण झा धनबाद पहुंचे. विनोद नारायण झा ने कांग्रेस प्रत्याशी कीर्ति झा आजाद पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी कीर्ति झा झूठ की खेती करने में माहिर हैं.
विनोद नारायण झा ने कहा कि कीर्ति आजाद जब दिल्ली जाते हैं तो खुद को दिल्ली का, दरभंगा जाते हैं तो खुद को दरभंगा का और अब जब धनबाद आए हैं तो वो खुद को झारखंड का बेटा बता रहे हैं. जनता अब उनको समझ गई है और जनता अब उनके झांसे में नहीं आने वाली है. उन्होंने कहा कि कीर्ति आजाद के साथ एक कहावत सही बैठने वाली है पुनर मुसिको भवः यानी कि वो दिल्ली से आए हैं और फिर दिल्ली ही लौट जाएंगे, लेकिन हारकर.
ये भी पढ़ें-नक्सलियों ने वोटरों को धमकाने के लिए फूंका दो ट्रैक्टर, मतदान पर नहीं हुआ असर
बिहार सरकार के मंत्री विनोद नारायण झा ने कहा कि इस बार के लोकसभा चुनाव में बिहार में वो 40 में से 40 सीट जितने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार का भी साथ इस बार उन्हें मिला है. उन्होंने ये भी कहा कि कांग्रेस का इस बार बिहार में खाता भी नहीं खुलेगा और राष्ट्रीय जनता दल को 1 सीट भी मिल जाए तो गनीमत है.
उन्होंने राहुल गांधी के धनबाद दौरे को लेकर कहा कि राहुल गांधी जहां-जहां जाते हैं, उनका वोट घटता है बढ़ता नहीं है. वो पिछली बार जहां-जहां गए थे, वहां हार गए थे. उनकी बचकाना हरकत उनकी पार्टी को हराती है, जीताती नहीं है.
वहीं, झारखंड सरकार के श्रम मंत्री राज पलिवार ने भी कहा कि इस बार झारखंड की सभी 14 लोकसभा सीट भाजपा जीतने जा रही है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी एक बार फिर से देश का प्रतिनिधित्व करने वाले हैं.