धनबाद: बच्चे कानून के प्रति जागरूक और भयमुक्त होकर पुलिस से अपनी बात कहें और एक अपराध मुक्त समाज बना सकें इसके लिए स्कूलों में स्टूडेंट्स पुलिस कैडेट (SPC) का गठन किया गया है. इसके तहत स्कूली बच्चों को पुलिस की कार्यशैली से रूबरू कराया जा रहा है.
बच्चों ने पुलिस के क्रियाकलापों को देखा और समझा
गुरुवार को प्लस टू जिला स्कूल के आठवीं और नौवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं ने धनबाद थाना का भ्रमण किया. इस दौरान उन्हें पुलिस की प्रारंभिक कार्यशैली की जानकारी दी गई. छात्रों को रिसेप्शन से लेकर पुलिस पेट्रोलिंग की सिलसिलेवार ढंग से जानकारी दी गई. छात्रों ने जाना कि अपराध नियंत्रण को लेकर पुलिस किस तरह से काम करती है. कोई भी मामला जांच के बाद न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया को भी छात्रों ने जाना और समझा.
धनबाद थाना इंस्पेक्टर नवीन राय ने बताया कि एसपीसी के तहत बच्चों को पुलिस के कार्यों को जानना और समझना उनके लिए काफी फायदेमंद होगा, अगर बच्चे अभी से अपने कर्तव्यों को समझेंगे तो आने वाले दिनों में ये देश के जागरूक नागरिक बन सकेंगे.