धनबाद: प्रशासन के आदेशों का उल्लंघन करते हुए झरिया के ऊपर कुली में ईदगाह अखाड़ा के ने मध्य रात जुलूस निकाला. यही नहीं जुलूस में आग के गोले इधर-उधर बरसाए गए. आग के गोले ने कई घरों को नुकसान भी पहुंचाया. जिसके बाद अन्य मुस्लिम समुदाय के लोग ने इसका विरोध जताया.
मामले को शांत कराया गया
लोगों के विरोध के बाद ईदगाह अखाड़े के लोग आक्रोशित हो गए और लोगों के साथ जमकर मारपीट कर दी. मारपीट की इस घटना में कई लोग चोटिल हो गए. प्रबुद्ध जनों ने मामले को किसी तरह शांत कराया. लेकिन रविवार को फिर ईदगाह अखाड़ा के लोग ऊपर कुली में पहुंच गए और लड़कों-महिलाओं के साथ जमकर मारपीट की. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. जिसके बाद मामले को शांत कराया गया.
ये भी पढ़ें- भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद, कार में लोड कर ले जाया जा रहा था जिलेटिन
पुलिस कर रही जांच
ऊपर कुली के रहने वाले अधिवक्ता मोहम्मद जावेद ने बताया कि मोहल्ले में दबदबा कायम करने को लेकर ईदगाह अखाड़े के लोगों ने इस तरह का काम किया है. प्रशासन के आदेश के बावजूद अखाड़े के लोगों ने जुलूस निकाला और आगजनी की. मोहम्मद जावेद ने कहा कि इनमें ज्यादातर लोग अपराधिक प्रवृत्ति के हैं, जो कई बार जेल की हवा भी खा चुके हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.