ETV Bharat / city

पत्नी को प्रताड़ित करने वाला पति और जेठ चढ़ा पुलिस के हत्थे, ससुर की पहले हो चुकी है गिरफ्तारी - प्रताड़ना

विवाहिता को प्रताड़ित करने के मामले में फरार चल रहे पति और जेठ को कोर्ट परिसर से गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले में पहले ही ससुर की गिरफ्तारी हो चुकी है. ये दोनों फरार चल रहे थे. जो पुलिस के हत्थे चढ़ गए. शादी के बाद से ही पिंकी को उसके ससुरालवाले प्रताड़ित किया करते थे. जिसके खिलाफ पीड़िता ने मामला दर्ज कराया था.

पीड़ित परिवार
author img

By

Published : May 27, 2019, 5:54 PM IST

धनबाद: विवाहिता को प्रताड़ित करने के मामले में फरार चल रहे पति और जेठ को लोगों ने पुलिस के हवाले कर दिया. ससुर की गिरफ्तारी पुलिस पहले ही कर चुकी थी. उनसे मिलने पति और जेठ कोर्ट कैंपस पहुंचे थे. इसकी भनक मिलते ही विवाहिता के मायके वालों ने दोनों को घेर कर पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया.

पीड़ित परिवार

ससुरालवालों का अत्याचार
दरअसल, करीब 12 साल पहले धनबाद के रंगाटांड़ के रहनेवाली पिंकी की शादी दुहाटांड़ के रहनेवाले दीपक पंडित से हुई थी. शादी के बाद से ही पिंकी को उसके ससुरालवाले प्रताड़ित किया करते थे. जिसके लिए पिंकी ने केस भी किया था. सुसराल पक्ष वालों ने गर्दन फंसता देख मीठी-मीठी बातों में फंसा न्यायालय में पिंकी से सुलह करा लिया, लेकिन ससुरालवालों का अत्याचार कम नहीं हुआ.

पैसे की मांग
5 मई 2019 को पिंकी से डेढ़ लाख रुपये की मांग ससुरालवाले करने लगे. पैसे नहीं देने की बात पर उसके साथ ससुरालवाले मारपीट करने लगे. पिंकी के बड़े बेटे ने फोन पर मामले की सूचना मायकेवालों को दी. सूचना मिलने के बाद मायके के लोग पिंकी के ससुराल पहुंचे, लेकिन यहां ससुरालवालों ने पिंकी के मायकेवाले के साथ भी मारपीट कर दी. जिसमें पीड़िता के भाई का हाथ टूट गया. पीड़िता की शिकायत पर धनसार थाना में पति दीपक पंडित, ससुर बिंदा पंडित, जेठ दिनेश पंडित सहित सास और ननद के खिलाफ 498 और 307 का मामला दर्ज किया गया.

ये भी पढ़ें- रांची में दिनदहाड़े 12.50 लाख की लूट, बंदूक की नोक पर घटना को दिया अंजाम

पुलिस ने भेजा जेल
वहीं, शनिवार को धनसार पुलिस ने पिंकी के ससुर बिंदा पंडित को गिरफ्तार कर लिया. सोमवार को पुलिस उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेजने के लिए पहुंची थी. पिंकी के पति दीपक पंडित और जेठ दिनेश पंडित कोर्ट कैंपस में बिंदा से मिलने पहुंचे. इसी दौरान दोनों को पकड़ लिया गया.

धनबाद: विवाहिता को प्रताड़ित करने के मामले में फरार चल रहे पति और जेठ को लोगों ने पुलिस के हवाले कर दिया. ससुर की गिरफ्तारी पुलिस पहले ही कर चुकी थी. उनसे मिलने पति और जेठ कोर्ट कैंपस पहुंचे थे. इसकी भनक मिलते ही विवाहिता के मायके वालों ने दोनों को घेर कर पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया.

पीड़ित परिवार

ससुरालवालों का अत्याचार
दरअसल, करीब 12 साल पहले धनबाद के रंगाटांड़ के रहनेवाली पिंकी की शादी दुहाटांड़ के रहनेवाले दीपक पंडित से हुई थी. शादी के बाद से ही पिंकी को उसके ससुरालवाले प्रताड़ित किया करते थे. जिसके लिए पिंकी ने केस भी किया था. सुसराल पक्ष वालों ने गर्दन फंसता देख मीठी-मीठी बातों में फंसा न्यायालय में पिंकी से सुलह करा लिया, लेकिन ससुरालवालों का अत्याचार कम नहीं हुआ.

पैसे की मांग
5 मई 2019 को पिंकी से डेढ़ लाख रुपये की मांग ससुरालवाले करने लगे. पैसे नहीं देने की बात पर उसके साथ ससुरालवाले मारपीट करने लगे. पिंकी के बड़े बेटे ने फोन पर मामले की सूचना मायकेवालों को दी. सूचना मिलने के बाद मायके के लोग पिंकी के ससुराल पहुंचे, लेकिन यहां ससुरालवालों ने पिंकी के मायकेवाले के साथ भी मारपीट कर दी. जिसमें पीड़िता के भाई का हाथ टूट गया. पीड़िता की शिकायत पर धनसार थाना में पति दीपक पंडित, ससुर बिंदा पंडित, जेठ दिनेश पंडित सहित सास और ननद के खिलाफ 498 और 307 का मामला दर्ज किया गया.

ये भी पढ़ें- रांची में दिनदहाड़े 12.50 लाख की लूट, बंदूक की नोक पर घटना को दिया अंजाम

पुलिस ने भेजा जेल
वहीं, शनिवार को धनसार पुलिस ने पिंकी के ससुर बिंदा पंडित को गिरफ्तार कर लिया. सोमवार को पुलिस उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेजने के लिए पहुंची थी. पिंकी के पति दीपक पंडित और जेठ दिनेश पंडित कोर्ट कैंपस में बिंदा से मिलने पहुंचे. इसी दौरान दोनों को पकड़ लिया गया.

Intro:धनबाद।विवाहिता को प्रताड़ित करने के मामले में फरार चल रहे पति और भैसुर को लोगों ने पुलिस के हवाले कर दिया।ससुर की गिरफ्तारी पुलिस पहले ही कर चुकी थी।उनसे मिलने के पति और भैंसुर कोर्ट कैंपस पहुँचा था।इसकी भनक मिलते ही विवाहिता के मायके के लोगों ने घेर कर पुलिस के हवाले कर दिया।पुलिस भी उन्हें पकड़ने तत्परता दिखाई है।


Body:करीब 12 साल पहले धनबाद के रांगटांड के रहनेवाले पिंकी की शादी दुहाटांड के रहनेवाले दीपक पंडित से हुई थी।शादी के बाद से ही पिंकी को उसके ससुराल वाले प्रताड़ित किया करते थे।जिसके लिए पिंकी ने न्यायालय में केस भी किया था।सुसराल पक्ष वालों ने गर्दन फंसता देख मीठी मीठी बातों में फंसा न्यायालय में पिंकी से सुलह करा लिया ।लेकिन ससुराल वालों का अत्याचार कम नही हुआ है। 5 मई 2019 को पिंकी से डेढ़ लाख रुपए की मांग ससुराल वाले करने लगे।पैसे नही देने की बात पर उसके साथ ससुराल वाले मारपीट करने लगे।पिंकी के बड़े बेटे ने फोन पर मामले की सूचना मायके वालों को दी।सूचना मिलने के बाद मायके के लोग पिंकी के ससुराल पहुँचे।लेकिन यहां ससुराल वालों ने पिंकी के मायके वाले के साथ ही मारपीट कर दी।जिसमें पिंकी के भाई का हांथ टूट गया।पिंकी की शिकायत पर धनसार थाना में पति दीपक पंडित ,ससुर बिंदा पंडित,भैंसुर दिनेश पंडित सहित सास और गोतनी के खिलाफ 498 और 307 का मामला दर्ज किया गया।

शनिवार को धनसार पुलिस ने पिंकी के ससुर बिंदा पंडित को गिरफ्तार कर लिया।आज पुलिस उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेजने के लिए पहुँची थी।पिंकी के पति दीपक पंडित और भैंसुर दिनेश पंडित,कोर्ट कैंपस में बिंदा से मिलने पहुंचे।इस बात की भनक पिंकी के मायके वालों को लग गयी।पिंकी अपने परिजनों एवं अन्य स्थानीय लोगों के साथ कोर्ट पहुँची।यहां पहुँचकर उन्होंने सीधे विधि व्यवस्था डीएसपी मुकेश कुमार से संपर्क किया और पुलिस की मदद से दोनों को धर दबोचा।




Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.