धनबाद: केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी (Annapurna Devi) जन आशीर्वाद यात्रा (Jan Ashirwad Yatra) के दौरान 2 दिनों के दौरे पर कोयलांचल में हैं. यात्रा के दूसरे दिन अन्नपूर्णा देवी धनबाद के सिंह मेंशन पहुंची. जहां कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. मौके पर धनबाद विधायक राज सिन्हा, बोकारो विधायक बिरंचि नारायण, पूर्व विधायक संजीव सिंह की पत्नी रागिनी देवी, पूर्व सांसद रविंद्र पांडेय के साथ-साथ भारी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता उपस्थित थे.
इसे भी पढे़ं: राज्यों से समन्वय बनाकर बेहतर शिक्षा देना प्राथमिकता: अन्नपूर्णा देवी
केंद्रीय मंत्री हेमंत सोरेन सरकार पर जमकर बरसीं. उन्होंने कहा राज्य में अराजक की स्थिति है. कानून व्यवस्था पूरी तरह से फेल है, विकास योजना भी ठप है. उन्होंने मोदी सरकार के नई शिक्षा नीति को लेकर भी अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि अब नई शिक्षा नीति में इंजीनियरिंग करने के लिए अंग्रेजी की बाध्यता खत्म कर दी गई है. हिंदी समेत 11 भारतीय भाषाओं में छात्र इंजीनियरिंग के साथ-साथ अन्य भी कई प्रकार के कोर्स कर सकते हैं.
जन आशीर्वाद यात्रा को लोगों का अपार समर्थन: अन्नपूर्णा देवी
मीडिया से बात करते हुए अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि जन आशीर्वाद यात्रा को कोयलांचल में लोगों का अपार समर्थन मिला है. सभी वर्ग के लोगों ने जन आशीर्वाद यात्रा को समर्थन दिया है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की कोशिश है कि सभी वर्गों में समानता का भाव उत्पन्न करें. सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास यही हमारा मूल मंत्र है.
इसे भी पढे़ं: बच्चों के स्कूल ड्रॉपआउट पर बोलीं केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री, जब पढ़ने का मन नहीं होता तब छोड़ देते हैं स्कूल
16 से 19 अगस्त तक जन आशीर्वाद यात्रा
16 से 19 अगस्त तक देशभर में केंद्रीय मंत्रियों द्वारा जन आशीर्वाद यात्रा निकाली जा रही है. झारखंड में अन्नपूर्णा देवी के नेतृत्व में यह यात्रा हो रही है. चार दिनों की इस जन आशीर्वाद यात्रा में अन्नपूर्णा देवी 428 किलोमीटर की दूरी तय करेंगे, जो 09 जिले और 05 लोकसभा क्षेत्रों से गुजरेगी. इस दौरान 473 स्थानों पर अन्नपूर्णा देवी का अभिनंदन किया जाएगा.