धनबादः कोयलांचल में सुहागन महिलाओं ने आंवला वृक्ष के नीचे आंवला पूजन कर अपने सुहाग के लंबी उम्र की कामना भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी से की. इस मौके पर कई स्थानों पर आंवला वृक्ष के समीप पहुंचकर सुहागन महिलाओं ने द्रव्य दान कर पुरोहित को भोजन और दान दक्षिणा दिया, जिससे कि भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी प्रसन्न होकर उनके सुहाग की उम्र को दीर्घायु करें.
ये भी पढ़ें-बिजली की बकाया राशि वसूलेगा उर्जा विभाग, वसूली अभियान आज से शुरू
इस पूजा में आंवले पर जल-दूध चढ़ाने के बाद सिंदूर, हल्दी-चावल, फूल आदि अर्पित करने की मान्यता है. इसके बाद घर में बने विभिन्न प्रसाद का भोग लगाया जाता है और आंवला पेड़ की 7 बार परिक्रमा की जाती है. सुहागिन महिलाएं आंवला पेड़ के नीचे बैठकर कुछ देर तक भगवान विष्णु का ध्यान कर वृक्ष को प्रणाम करती हैं. इस पूजा में आंवला नवमी की कथा सुनने का नियम है.