धनबाद: पूरे राज्य की स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाएं अब अपने बनाए गए सामानों को सिर्फ गली मोहल्ले में ही नहीं, बल्कि देश के साथ ही विदेशों में भी बेच सकेंगी. नगर विकास विभाग के वरीय अधिकारियों के निर्देश पर नगर निगम ने फ्लिपकार्ट समर्थ योजना की शुरुआत की है.
इस योजना के तहत महिला स्वयं सहायता समूह की ओर से बनाए गए सामान को फ्लिपकार्ट के जरिए बेचा जाएगा. नगर निगम वेंडर की भूमिका में रहेगा. इसके लिए नगर निगम और फ्लिपकार्ट के बीच करार हुआ है. जिन उत्पादों की बिक्री फ्लिपकार्ट के जरिए होगी, उसका पैसा सीधे निगम के अकाउंट में आएगा. इसके लिए निगम की ओर से एक अलग अकाउंट बनाया गया है. इस अकाउंट से फिर उन पैसों को स्वयं सहायता समूह के अकाउंट में ट्रांसफर किया जाएगा.
ये भी पढे़ं: नववर्ष को लेकर बाबा मंदिर में लगी श्रद्धालुओं की भीड़, देश-दुनिया की खुशहाली की लोगों ने की कामना
स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं का कहना है कि पहले गली मोहल्ले में सामानों की बिक्री करने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ता था, लेकिन फ्लिपकार्ट से यह समस्या दूर होगी. इसके साथ ही सामानों की बिक्री बढ़ने से आय भी बढ़ेगी. आय बढ़ने के साथ ही जीवन ज्यादा खुशहाल हो सकेगा. अधिकारियों की इस पहल को समूह की महिलाओं ने काफी सराहा है.