ETV Bharat / city

धनबाद SSP ने व्यवसायियों को सुरक्षा का दिया आश्वासन, कुछ घंटे बाद ही प्रिंस खान के गुर्गों ने फायरिंग कर फैलाई दहशत - Jharkhand news

धनबाद एसएसपी ने व्यवसायियों को बिना डरे अपना व्यापार करने की अपील की. उन्होंने कहा कि पूरी उन्हें पूरी सुरक्षा देगी. एसएसपी के इस आश्वासन के कुछ घंटे बाद ही अपराधियों ने अप्सरा ड्रेसेस के मालिक के घर फायरिंग की और दहशत फैलाई. कुछ दिन पहले प्रिंस खान ने एक वीडियो जारी कर ना सिर्फ अप्सरा ड्रेसेस से 50 लाख रंगदारी लेने की बात स्वीकारी थी बल्कि पुलिस को भी चुनौती दी थी.

assuring security of businessmen by Dhanbad SSP
assuring security of businessmen by Dhanbad SSP
author img

By

Published : May 7, 2022, 5:09 PM IST

Updated : May 7, 2022, 5:25 PM IST

धनबाद: जिले में अपराधी बेलगाम हो गए हैं. उनकी दुस्साहस का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वे खुलेआम पुलिस को भी चुनौती दे रहे हैं. कुछ दिन पहले ही जमीन कारोबारी नन्हे खान की हत्या के मुख्य आरोपी प्रिंस खान ने अपना वीडियो जारी कर एसएसपी को खुलेआम धमकी दी थी. उसने एसएसपी को धमकी देते हुए कहा था कि अगर उसके परिवार को खरोंच भी आई तो पब्लिक प्लेस में कश्मीरी बम से तबाही मचा देगा.

ये भी पढ़ें: गैंग्स्टर प्रिंस खान की धनबाद एसएसपी को खुली चुनौती, फैमिली को खरोंच आई तो शहर में बरसेंगे कश्मीरी बम

प्रिंस खान ने जो वीडियो जारी किया था उसमें अप्सरा ड्रेसेस का नाम लेकर 50 लाख की रंगदारी मांगने की बात स्वीकार कर पुलिस को खुली चुनौती दी थी. वीडियो के बाद अप्सरा ड्रेसेस के मालिक मोहम्मद सलीम के वासेपुर आवास में शुक्रवार की रात बाइक सवार अपराधियों ने फायरिंग कर दहशत फैलाई थी. बाइक सवार अपराधी मोहम्मद सलीम के आवास में तीन राउंड फायरिंग कर फरार हो गए. इस दौरान उन्होंने धमकी भरा पर्चा भी मौके पर फेंका. घटना से भुक्तभोगी व्यवसायी और उसका पूरा परिवार दहशत में है.

मोहम्मद सलीम, अप्सरा ड्रेसेस के मालिक

24 फरवरी से अप्सरा ड्रेसेस के मालिक मोहम्मद सलीम को 50 लाख की रंगदारी के लिए कॉल लगातार आ रहे हैं. जिसकी सूचना बैंक मोड़ पुलिस और एसपी को दी गई थी, लेकिन मामले में कोई कार्रवाई नहीं होने से पूरा परिवार दहशत में है. अब व्यव्सायी ने कार्रवाई नहीं होने तक अपने प्रतिष्ठान को अनिश्चिकालीन समय के लिये बंद करने की घोषणा कर दी है. शुक्रवार की रात्रि को अप्सरा ड्रेसिंग के आवास की बाइक सवार अपराधी रेकी कर रहे थे. जिसके बाद तीन राउंड फायरिंग कर दहशत फैलाया गया. घटना की सूचना पाकर एसडीपीओ अमर पांडेय, बैंक मोड़ थाना प्रभारी पीके सिंह सहित भूली ओपी की पुलिस मौके पर पहुंची. घटना कि जानकारी लिया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

वहीं, अप्सरा ड्रेसेस के मालिक मोहम्मद सलीम ने कहा कि दो माह से बड़े सरकार, अमन साहू के नाम से रंगदारी के लिए कॉल आ रहे हैं. जिसकी जानकारी पुलिस को दी गई है. वहीं, मोहम्मद सलीम ने कहा कि दो दिन पहले प्रिंस खान ने जो वीडियो जारी किया था उसमें 50 लाख रंगदारी मांगने की बात कही गई थी, लेकिन इसके बाद पुलिस एक बार भी पूछने नहीं आई कि उनके परिवार की क्या स्थिति है. अब मोहम्मद सलीम का कहना है कि जबतक अपराधियों पर कोई कार्रवाई नहीं होती वह अपने प्रतिष्ठान को नहीं खोलेंगे.

धनबाद: जिले में अपराधी बेलगाम हो गए हैं. उनकी दुस्साहस का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वे खुलेआम पुलिस को भी चुनौती दे रहे हैं. कुछ दिन पहले ही जमीन कारोबारी नन्हे खान की हत्या के मुख्य आरोपी प्रिंस खान ने अपना वीडियो जारी कर एसएसपी को खुलेआम धमकी दी थी. उसने एसएसपी को धमकी देते हुए कहा था कि अगर उसके परिवार को खरोंच भी आई तो पब्लिक प्लेस में कश्मीरी बम से तबाही मचा देगा.

ये भी पढ़ें: गैंग्स्टर प्रिंस खान की धनबाद एसएसपी को खुली चुनौती, फैमिली को खरोंच आई तो शहर में बरसेंगे कश्मीरी बम

प्रिंस खान ने जो वीडियो जारी किया था उसमें अप्सरा ड्रेसेस का नाम लेकर 50 लाख की रंगदारी मांगने की बात स्वीकार कर पुलिस को खुली चुनौती दी थी. वीडियो के बाद अप्सरा ड्रेसेस के मालिक मोहम्मद सलीम के वासेपुर आवास में शुक्रवार की रात बाइक सवार अपराधियों ने फायरिंग कर दहशत फैलाई थी. बाइक सवार अपराधी मोहम्मद सलीम के आवास में तीन राउंड फायरिंग कर फरार हो गए. इस दौरान उन्होंने धमकी भरा पर्चा भी मौके पर फेंका. घटना से भुक्तभोगी व्यवसायी और उसका पूरा परिवार दहशत में है.

मोहम्मद सलीम, अप्सरा ड्रेसेस के मालिक

24 फरवरी से अप्सरा ड्रेसेस के मालिक मोहम्मद सलीम को 50 लाख की रंगदारी के लिए कॉल लगातार आ रहे हैं. जिसकी सूचना बैंक मोड़ पुलिस और एसपी को दी गई थी, लेकिन मामले में कोई कार्रवाई नहीं होने से पूरा परिवार दहशत में है. अब व्यव्सायी ने कार्रवाई नहीं होने तक अपने प्रतिष्ठान को अनिश्चिकालीन समय के लिये बंद करने की घोषणा कर दी है. शुक्रवार की रात्रि को अप्सरा ड्रेसिंग के आवास की बाइक सवार अपराधी रेकी कर रहे थे. जिसके बाद तीन राउंड फायरिंग कर दहशत फैलाया गया. घटना की सूचना पाकर एसडीपीओ अमर पांडेय, बैंक मोड़ थाना प्रभारी पीके सिंह सहित भूली ओपी की पुलिस मौके पर पहुंची. घटना कि जानकारी लिया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

वहीं, अप्सरा ड्रेसेस के मालिक मोहम्मद सलीम ने कहा कि दो माह से बड़े सरकार, अमन साहू के नाम से रंगदारी के लिए कॉल आ रहे हैं. जिसकी जानकारी पुलिस को दी गई है. वहीं, मोहम्मद सलीम ने कहा कि दो दिन पहले प्रिंस खान ने जो वीडियो जारी किया था उसमें 50 लाख रंगदारी मांगने की बात कही गई थी, लेकिन इसके बाद पुलिस एक बार भी पूछने नहीं आई कि उनके परिवार की क्या स्थिति है. अब मोहम्मद सलीम का कहना है कि जबतक अपराधियों पर कोई कार्रवाई नहीं होती वह अपने प्रतिष्ठान को नहीं खोलेंगे.

Last Updated : May 7, 2022, 5:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.