धनबाद: जिले के चिरकुंडा थाना क्षेत्र के सुंदरनगर नदी घाट पर एज्ञारकुंड सीओ अमृता कुमारी ने छापेमारी कर 12 ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है. सभी ट्रैक्टर अवैध बालू उठाव में लगे हुए थे. खबर के मुताबिक सीओ अमृता कुमारी को लंबे समय से ये जानकारी मिल रही थी कि विभिन्न घाटों पर बालू का अवैध उठाव किया जा रहा है. जिसके बाद उपायुक्त के निर्देश पर ये छापेमारी की गई. सीओ ने आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रखने की चेतावनी दी है.
ये भी पढ़ें- पलामू: बालू और कोयला तस्करों के खिलाफ कार्रवाई, 7 ट्रैक्टर जब्त
सीओ की छापेमारी पर उठे सवाल
बालू घाटों पर सीओं की छापेमारी पर सवाल उठाए गए हैं. कुछ लोगों के अनुसार सीओ अंचल का काम छोड़कर छापेमारी में जुटी है जो ठीक नहीं है. इसके जबाव में सीओ ने कहा उपायुक्त के आदेश पर छापेमारी की गई है जो आगे भी जारी रहेगा. उन्होंने बताया कि घाटों पर बालू का अवैध तरीके से उठाव और परिवहन किया जा रहा था. जिसके बाद छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान मौके पर सीओ अमृता कुमारी के साथ चिरकुंडा थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार उपस्थित थे