धनबाद: जिला प्रशासन के आदेश पर मनरेगा योजना में सुस्ती को लेकर बाघमारा प्रखंड में एक बड़ी कार्रवाई की गई. बाघमारा बीडीओ की अनुशंसा पर धनबाद डीडीसी ने 32 रोजगार सेवकों को शो-कॉज जारी किया. जबकि आठ रोजगार सेवकों को स्थानांतरित किया गया है.
ये भी पढ़े- चोरों ने पैनम कोल कंपनी को लगाया करोड़ों का चूना, पूर्व वरीय प्रबंधक ने दर्ज कराई एफआईआर
कार्रवाई के संबंध में बाघमारा बीडीओ सुनील कुमार प्रजापति ने बताया कि मनरेगा कार्य में सुस्ती बरतने का आरोप है. लक्ष्य के विरुद्ध 50% कार्य भी नहीं किया गया है. इन रोजगार सेवकों के दिसंबर महीने के वेतन कटौती के साथ उनकी सेवा समाप्ति की भी अनुशंसा जिला से करने की चेतावनी भी दी है. स्थानांतरित किए गए आठ रोजगार सेवकों को निरसा और एग्यारकुंड प्रखंड भेजा गया. उन्होंने कहा कि मानव दिवस सृजन को लेकर यह कार्रवाई की गई है. राज्य और जिला से मनरेगा की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है. वहीं प्रखंड की इस कार्रवाई से मनरेगा कर्मियों में हड़कंप मचा हुआ है.