धनबादः सुदामडीह थाना क्षेत्र के रिवर साइड स्थित टाइप टू क्वार्टर के रहने वाले 70 वर्षीय सुबोध बनर्जी ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को उठाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
ये भी पढ़ें-जागते रहो : साइबर अपराधियों के लिए जूस जैकिंग, आपको पीड़ित करने का नया तरीका
बताया जा रहा है कि सुबोध बनर्जी अपने कमरे में थे और उनकी पत्नी घर के बाहर बैठी हुई थी. इस दौरान सुबोध ने फांसी लगा ली. पत्नी जब कमरे में पहुंची तो सुबोध को फांसी के फंदे से झूलता पाया. पत्नी के शोर मचाने के बाद आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और उसे नीचे उतारा, लेकिन तब तक सुबोध की मौत हो चुकी थी.
जानकारी के अनुसार, मृतक सुबोध की मानसिक स्थिति अच्छी नहीं थी. मेडिकल अनफिट के तहत उसने अपने पुत्र विकास बनर्जी को 10 साल पहले बीसीसीएल की नौकरी दी थी. मृतक सुबोध बीसीसीएल के सुदामडीह सॉफ्ट माइंस में सर्वे डिपार्टमेंट में कार्यरत था. घटना के समय मृतक का बेटा अपनी पत्नी को लेकर ससुराल गया हुआ था.