धनबाद: कोयलांचल के झरिया इलाके में आए दिन जमीन घसने से स्थानीय लोग दहशत में हैं. शनिवार को भी झरिया में जमीन घसने से करीब 6 घरों में दरारें पड़ गई. इस दौरान जहरीली गैस का रिसाव भी होने लगा.
गौरतलब है कि बरसात के दिनों में झरिया इलाके में जमीन घसने की घटनाओं में तेजी आ जाती है. इससे कई बार जानमाल की क्षति होती है. शनिवार को जमीन घसने के बाद आस-पास के लगभग आधा दर्जन मकानों में दरारें पड़ गई है, जिससे लोग दहशत में है. हालांकि जहरीली गैस का रिसाव बोहद ही तेजी से हो रहा है.
आए दिन इस प्रकार की घटना घटती रहती है, लेकिन बीसीसीएल लापरवाह है. अगर प्रबंधन ने समय रहते इस ओर ध्यान नहीं दिया, तो किसी दिन बड़ी अनहोनी से इंकार नहीं किया जा सकता.