ETV Bharat / city

धनबादः 22-24 हाथियों का झुंड पहुंचा निरसा, दहशत में ग्रामीण - हाथी

निरसा प्रखंड में 22-24 हाथियों का झुंड घुस गया है. हाथियों के झुंड ने रास्ते में पड़ने वाले खेतों में लगी फसलों को रौंद डाला. वहीं ग्रामीण दहशत में हैं.

Elephant herd, Forest Department Dhanbad, Elephant, elephant reached in nirsa, हाथियों का झुंड, वन विभाग धनबाद, हाथी
हाथियों का झुंड
author img

By

Published : Dec 4, 2019, 6:09 PM IST

निरसा, धनबाद: निरसा प्रखंड के गमला अंगुलकटा, पालूडीह, मुंगरडीह होते हुए हाथियों का झुंड लाघाटा गांव पहुंच गया है. हाथियों का झुंड धधकीटांग टोला के खेतों में पेड़ों के नीचे डेरा जमाए हुए है. हाथियों का झुंड बीती रात टुंडी विधानसभा के रतनपुर के रास्ते निरसा प्रखंड में घुसा और रास्ते में पड़ने वाले खेतों में लगी फसलों को रौंद डाला.

देखें पूरी खबर

झुंड में 6 से 7 हाथियों के बच्चे भी शामिल
हाथियों ने कई मकानों को भी ध्वस्त कर दिया है. इलाके में हाथियों के घुसने से ग्रामीणों के बीच दहशत का माहौल है. हाथियों के इस झुंड में 6 से 7 हाथियों के बच्चे भी हैं.

ये भी पढ़ें- एक ही खेमे के हैं रघुवर-सरयू, जनता को बना रहे मुर्खः गौरव वल्लभ

ग्रामीणों को हिदायत
झुंड में 22 से 24 हाथी हैं. वहीं झुंड से बिछड़े हुए दो हाथी गभला तालबेड़िया के आसपास खेतों में घूम रहे हैं. वन विभाग के कर्मी हाथी के झुंड पर नजर रखे हुए हैं और उन्हें भगाने का प्रयास कर रहे हैं. वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों को हिदायत दी है कि इस दौरान वे महुआ अपने घर के बाहर न रखें और हाथियों के झुंड के साथ छेड़छाड़ न करें.

निरसा, धनबाद: निरसा प्रखंड के गमला अंगुलकटा, पालूडीह, मुंगरडीह होते हुए हाथियों का झुंड लाघाटा गांव पहुंच गया है. हाथियों का झुंड धधकीटांग टोला के खेतों में पेड़ों के नीचे डेरा जमाए हुए है. हाथियों का झुंड बीती रात टुंडी विधानसभा के रतनपुर के रास्ते निरसा प्रखंड में घुसा और रास्ते में पड़ने वाले खेतों में लगी फसलों को रौंद डाला.

देखें पूरी खबर

झुंड में 6 से 7 हाथियों के बच्चे भी शामिल
हाथियों ने कई मकानों को भी ध्वस्त कर दिया है. इलाके में हाथियों के घुसने से ग्रामीणों के बीच दहशत का माहौल है. हाथियों के इस झुंड में 6 से 7 हाथियों के बच्चे भी हैं.

ये भी पढ़ें- एक ही खेमे के हैं रघुवर-सरयू, जनता को बना रहे मुर्खः गौरव वल्लभ

ग्रामीणों को हिदायत
झुंड में 22 से 24 हाथी हैं. वहीं झुंड से बिछड़े हुए दो हाथी गभला तालबेड़िया के आसपास खेतों में घूम रहे हैं. वन विभाग के कर्मी हाथी के झुंड पर नजर रखे हुए हैं और उन्हें भगाने का प्रयास कर रहे हैं. वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों को हिदायत दी है कि इस दौरान वे महुआ अपने घर के बाहर न रखें और हाथियों के झुंड के साथ छेड़छाड़ न करें.

Intro:हाथियों के झुंड गाँव मे प्रवेश ग्रामीणों में दहशत का माहौल


Body:निरसा। निरसा प्रखंड के गमला अंगुलकटा, पालूडीह,मुंगरडीह होते हुए हाथियों का झुंड लाघाटा गांव में पहुंचे हाथियों के झुंड ने धधकीटांग टोला के खेतों में पेड़ों के नीचे डेरा जमाए हुए हैं। हाथियों के झुंड ने बीती रात टुंडी विधानसभा के रतनपुर के रास्ते निरसा प्रखंड में प्रवेश किया और रास्ते में पड़ने वाले खेतों में लगी फसलों को रौंद डाला इसके अलावा कई मकानों को भी क्षतिग्रस्त करने की बात भी कही जा रही है। इलाके में हाथियों के प्रवेश करने से ग्रामीणों के बीच दहशत का माहौल है।हाथियों के इस झुंड में हाथियों के 6 से 7 बच्चे भी हैं।हाथियों के झुंड के डर से ग्रामीण अपनी सुरक्षा के कारण अपने घर की छत पर रात बिताई है।


हाथियों का झुंड पूर्वी टुंडी से झुलुआ पहाड़ से निरसा प्रखंड के अंगलुकांटा में प्रवेश किया गांव वालों ने मशाल जलाकर झुंड को जामताड़ा के पहाड़ों की ओर भेजने का प्रयास किया गया लेकिन हाथियों का झुंड गभला होते हुए अंगुलकांटा गांव के जंगलों में प्रवेश कर गया। इस दौरान दो हाथी झुंड से बिछड़ कर गभला के जंगल में ही रह गए बाकी रतनपुर होते हुए धधकीतांड पहुंचकर रुके हुए हैं। झुंड में 22 से 24 हाथी हैं इसमें लगभग 6 से 7 हाथियों के बच्चे भी हैं। बिछड़े हुए दो हाथी गभला तालबेड़िया के आसपास खेतों में घूम रहे हैं।

वन विभाग के कर्मी हाथी के झुंड पर नजर रखे हुए हैं और उन्हें भगाने का प्रयास कर रहे हैं। बताया यह भी जा रहा है कि अभी तक यह हाथियों का झुंड थका हुआ है इसलिए वह यहां पर रुका है शाम में हाथियों का झुंड यहां से निकलने का प्रयास करेगा । हाथी के झुंड को सुरक्षित रूप से जामताड़ा या जिस रास्ते से आया है उसी रास्ते से वापस चला जाऐगा। वन विभाग के टीम ने ग्रामीणों को हिदायत दी है कि इस दौरान वे महुआ अपने घर के बाहर ना रखें तथा हाथियों के झुंड के साथ छेड़छाड़ ना करें।

बाइट :- सीताराम तिवारी (ग्रामीण)

बाइट :- सुभाषचंद्र रॉय(कर्मी वन विभाग)


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.