धनबाद: निरसा एसडीपीओ विजय कुशवाहा और चिरकुंडा पुलिस के नेतृत्व में संयुक्त टीम ने छापेमारी कर ईसीएल की 14 ट्रॉली बॉक्स सोनार डंगाल के बजरंगबली कास्टिंग प्रा. लिमिटेड से बरामद किया. इस संबध में चोरी के माल का संदेह होने पर ये कार्रवाई की गई. पुलिस जब्त माल को चिरकुंडा थाने ले आई.
गुप्त सूचना के आधार पर हुई छापेमारी
इस पूरे छापेमारी प्रकरण में एसडीपीओ विजय कुशवाहा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि इसीएल के चोरी का माल चिरकुंडा सोनार डंगाल रेलवे लाइन के समीप बंजरंगबली कास्टिंग प्राइवेट लिमिटेड में खपाया गया है. जिसे लेकर बंजरंगबली कास्टिंग के संचालक रमेश अग्रवाल को गिरफ्तार किया गया है. मामले की जांच शुरू कर दी गई है.
जांच प्रक्रिया जारी
अब सवाल ये है कि 24 घंटे ईसीएल में सुरक्षा गार्ड रहने के बाद भी ट्रॉली चोरी कैसे हुई. इसे लेकर सभी बिंदुओं की जांच की जा रही है. जो भी लोग दोषी पाए जाएंगे उन पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी. मौके पर कुमारधुबी कोलियरी के प्रबंधक केपी. सिंह, एरिया सिक्योरिटी ऑफिसर गोविंद मिश्रा सहित चिरकुंडा थाना प्रभारी दिलीप यादव दलबल के साथ उपस्थित थे.