धनबाद: उत्तरांचल यूनिवर्सिटी की ओर से जिले में बेहतर शिक्षा के क्षेत्र में काम करने वाले शिक्षक, समाजसेवी, स्कूल प्रिंसिपल को सम्मान दिया गया. कार्यक्रम की शुरुआत जिला शिक्षा अधीक्षक इंद्र भूषण सिंह, झारखंड हेड सूर्यदेव सिंह, संस्कार ज्ञानपीठ के निदेशक मुकेश कुमार राय ने दीप जलाकर की. इस अवसर पर जिले के कुल 100 शिक्षकों उत्तरांचल विश्वविद्याल की ओर से प्रशस्ति प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया.
ये भी पढ़ें- खूंटीः पत्थलगड़ी के बाद मुंडा सभा की तैयारी में आदिवासी, पुलिस अलर्ट
समारोह में सम्मानित होने वालों में संत जेवियर इंटरनेशनल स्कूल, संस्कार ज्ञानपीठ हारना, बड्स गार्डन स्कूल राजगंज, होली मदर एकेडमी पर्जानिया B.Ed कॉलेज, जे एन एम एस, दून पब्लिक स्कूल, डीएवी कोयला नगर, दिल्ली पब्लिक स्कूल, सेंट थॉमस तोपचांची शामिल हैं. वहीं समारोह को सम्बोधित करते हुए, जिला शिक्षा अधीक्षक इंद्र भूषण सिंह ने कहा कि कोरोना काल के समय जब पूरे देश में लॉकडाउन था, बच्चों की पढ़ाई नहीं हो पा रही थी, उस समय शिक्षक ऑन लाइन पढ़ाई कर बच्चों को परीक्षा के तैयार कर रहे थे. उन शिक्षकों की जितनी भी तारीफ की जाए कम वो होगी. वहीं कोयलांचल यूनिवर्सिटी के एडमिशन डायरेक्टर डॉक्टर राज ने कहा कि समाज के उत्थान में शिक्षकों की महत्वपूर्ण भागीदारी है.