देवघर: जसीडीह थाना क्षेत्र के सिंघवा गांव के पास डढ़वा नदी में एक युवक की डूबने से मौत हो गई. शहर के जून पोखर और मदरसा ग्राउंड के पास रहने वाले तीन दोस्त दोपहर में नहाने के लिए डढ़वा नदी गए थे. इसी दौरान मोहम्मद समीर नदी की तेज बहाव में डूब गया और उसकी मौत हो गई. बाकी दो दोस्तों ने बचाने की काफी कोशिश की मगर तैरने नहीं आने के कारण समीर को बहाव में जाने से नहीं रोक पाए. हो हल्ला मचाने पर एक स्थानीय व्यक्ति ने युवक को बचाने की कोशिश की मगर असफल रहा.
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. इलाके में सनसनी फैल गई और देखते ही देखते लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा.
ये भी पढ़ें- गुजरात से झारखंड की 25 महिलाओं समेत 5 नाबालिग को कराया गया मुक्त
नहीं निकाला जा सका शव
घटना के घंटों बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची है और अब तक शव नहीं निकाला जा सका है. अंधेरा होने के कारण शव को रविवार को ही निकाला जा सकेगा.