देवघर: जिले के रिखिया थाना क्षेत्र के बंधा मोहल्ले में एक मजदूर रंग रोगन का काम करने के दौरान हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया. जिसके बाद उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
घंटों जाम
स्थानीय लोग बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए आगजनी कर देवघर-दुमका मुख्य मार्ग को घंटों जाम कर दिया. मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी और एसडीपीओ सहित तीन थाना इंचार्ज पहुंचे. स्थानीय लोगों को समझा बुझाकर सभी मांग को पूरी किए जाने के आश्वासन के बाद जाम हटाया गया.
ये भी पढ़ें- झारखंड खुदरा शराब विक्रेता संघ पहुंचे उत्पाद विभाग, सौंपा ज्ञापन
मुआवजा देने की घोषणा
मृतक मजदूर रविंद्र कुमार दास पास के ही आमगाछी का रहने वाला था. जिसको बिजली विभाग और जिला प्रशासन की ओर से सभी सरकारी सहायता के साथ मुआवजा की रकम देने की घोषणा की गई है. फिवहाल, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.