देवघरः जिले में फिर एक महिला दहेज लोभियों की भेट चढ़ गई. देवघर के सरावां थाना क्षेत्र के धनहैत गांव में महिला की मौत के बाद इलाके में सनसनी फैल गई उसके परिजनों ने ससुराल वाले पर दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाया है.
जानकारी के मुताबिक, धनहैत गांव के रहने वाले शोभा सिंह की शादी दुमका के बाराटाड की रहने वाली पार्वती देवी से हुई थी. परिजनों के अनुसार दहेज की लालच में महिला की हत्या कर दी गई है. महिला के परिजनों का कहना है कि दहेज के लिए लगातार एक साल से छोटी छोटी बातों पर सास ससुर और पति मारपीट किया करते थे. जिसको लेकर कई बार सुलह भी किया गया, लेकिन गुरुवार को पार्वती इन दहेज लोभियों के हाथों बलि चढ़ गई.
ये भी पढ़ें- विधायक संजीव सिंह को विधानसभा के विशेष सत्र में शामिल होने की मिली अनुमति, नीरज सिंह हत्याकांड में हैं आरोपी
बहरहाल, मृतक पार्वती की मां ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. जिसमें अपने दामाद पर ही हत्या का आरोप लगाया है. वहीं, पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है. फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.