देवघर: कोरोना महामारी को लेकर राज्य सहित पूरा देश आक्रांत है. लोग भय के माहौल में जी रहे हैं. ऐसे में सूबे की सरकार ने 16 से 27 मई तक स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह बढ़ा दी है और इस दौर में प्रशासन अब और सख्त हो गई है. इस लॉकडाउन में जरूरी सामानों के प्रतिष्ठानों के अलावा किसी भी प्रकार के प्रतिष्ठान को दोपहर दो बजे के बाद खोलने से रोक दिया गया है लेकिन देवघर के मीनाबाजार में पुलिस ने 3 दुकान मालिकों को दो बजे के बाद भी बिक्री करते पकड़ा. इस पर आरोपियों को पुलिस थाने लाई.
ये भी पढ़ें- देवघर: सड़क हादसे में एक युवक की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर किया हंगामा
सदर एसडीपीओ मंगल सिंह जामुदा और नगर थाना इंस्पेक्टर रतन कुमार सिंह दल बल के साथ देवघर के मीनाबाजार पहुंचे. जहा कई दुकानें नियमों के खिलाफ खुलेआम खुली मिलीं. इधर पुलिस जब तक पहुंचती कुछ दुकानदार शटर गिराकर बागने में कामयाब हो गए, जबकि पुलिस ने तीन दुकान मालिकों को हिरासत में ले लिया. डीएसपी मंगल सिंह जामुदा ने बताया कि हिरासत में लिए गए प्रतिष्ठान मालिकों के ऊपर डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत निर्धारित जुर्माना वसूला जाएगा.