ETV Bharat / city

देवघर: पुस्तक मेला में नहीं उमड़ रही लोगों की भीड़, आयोजन निराश - 19वां पुस्तक मेला

केआर मित्रा प्रांगण में लगाए गए दस दिवसीय 19वां पुस्तक मेला लगाया गया है. मेला में कुल 27 प्रकाशक और बुक सेलर ने अपने-अपने स्टॉल लगाए हैं, लेकिन लोगों की भीड़ नहीं होने से वह निराश हैं.

Ten Day Book Fair in Deoghar
दस दिवसीय 19वां पुस्तक मेला
author img

By

Published : Jan 21, 2020, 6:48 PM IST

देवघर: केआर मित्रा प्रांगण में लगाए गए दस दिवसीय 19वां पुस्तक मेला का मंगलवार को तीसरा दिन है, जहां कुल 27 प्रकाशक और बुक सेलर अपना-अपना स्टाल लगाए हैं. इसके साथ ही मेला में सजावट के लिए कुछ क्राफ्ट का स्टाल लगाया गया है, जहां शिक्षा से लेकर धार्मिक किताबों का भंडार है.

देखिए पूरी खबर

इस पुस्तक मेला में जहां बीते सालों में पुस्तक प्रेमियों में खासा रुझान देखा जाता रहा है, लेकिन इस वर्ष पुस्तक प्रेमियों में रुझान बहुत ही कम देखा जा रहा है. कुल 80 स्टाल वाले इस पुस्तक मेले में पुस्तक प्रेमियों में रुझान कम देखते हुए पुस्तक मेला संचालक भी चिंतित हैं. वहीं, पुस्तक मेला संचालकों की माने तो आज तीसरा दिन है और पिछले वर्षों की तरह पुस्तक प्रेमियों का रुझान पुस्तक के प्रति बढ़ रहा है और यह उम्मीद है कि मेला में लोगों का रुझान बढ़ेगा.

ये भी पढ़ें: बच्चे 'तीर-धनुष' लेकर जाते हैं स्कूल, मास्टर साहब के हाथ में होता है टांगी
बहरहाल, ज्ञान यज्ञ के रूप में लगाए गए पुस्तक मेला में जहां 27 प्रकाशक और बुक सेलर के स्टाल हैं वहां पुस्तक प्रेमियों की भीड़ नहीं के बराबर दिख रही है. ऐसे में देवघर के स्थानीय समाज सेवी द्वारा लगाए गए नए पुराने किताबों की एक स्टाल में स्कूली छात्र-छात्राओं की भीड़ देखते बन रही है. सिर्फ एक छोटा सा सवाल का जवाब देकर बच्चे अपनी जरूरत की किताब ले रहे हैं. वह भी बिल्कुल मुफ्त.

देवघर: केआर मित्रा प्रांगण में लगाए गए दस दिवसीय 19वां पुस्तक मेला का मंगलवार को तीसरा दिन है, जहां कुल 27 प्रकाशक और बुक सेलर अपना-अपना स्टाल लगाए हैं. इसके साथ ही मेला में सजावट के लिए कुछ क्राफ्ट का स्टाल लगाया गया है, जहां शिक्षा से लेकर धार्मिक किताबों का भंडार है.

देखिए पूरी खबर

इस पुस्तक मेला में जहां बीते सालों में पुस्तक प्रेमियों में खासा रुझान देखा जाता रहा है, लेकिन इस वर्ष पुस्तक प्रेमियों में रुझान बहुत ही कम देखा जा रहा है. कुल 80 स्टाल वाले इस पुस्तक मेले में पुस्तक प्रेमियों में रुझान कम देखते हुए पुस्तक मेला संचालक भी चिंतित हैं. वहीं, पुस्तक मेला संचालकों की माने तो आज तीसरा दिन है और पिछले वर्षों की तरह पुस्तक प्रेमियों का रुझान पुस्तक के प्रति बढ़ रहा है और यह उम्मीद है कि मेला में लोगों का रुझान बढ़ेगा.

ये भी पढ़ें: बच्चे 'तीर-धनुष' लेकर जाते हैं स्कूल, मास्टर साहब के हाथ में होता है टांगी
बहरहाल, ज्ञान यज्ञ के रूप में लगाए गए पुस्तक मेला में जहां 27 प्रकाशक और बुक सेलर के स्टाल हैं वहां पुस्तक प्रेमियों की भीड़ नहीं के बराबर दिख रही है. ऐसे में देवघर के स्थानीय समाज सेवी द्वारा लगाए गए नए पुराने किताबों की एक स्टाल में स्कूली छात्र-छात्राओं की भीड़ देखते बन रही है. सिर्फ एक छोटा सा सवाल का जवाब देकर बच्चे अपनी जरूरत की किताब ले रहे हैं. वह भी बिल्कुल मुफ्त.

Intro:देवघर दस दिवसीय पुस्तक मेला में नही दिख रहे प्रेमियों का रुझान,फ्री पुस्तको के लिए छात्रों की उमड़ी भीड़ आयोजक निराश।


Body:एंकर देवघर के आर मित्रा प्रांगण में लगाये गए दस दिवसीय 19 वा पुस्तक मेला का आज तीसरा दिन है। जहाँ कुल 27 प्रकाशक और बुक सेलर अपना अपना स्टाल लगाए है। साथ ही मेला की सजावट के लिए भी कुछ क्राफ्ट की स्टाल लगाया गया है। जहाँ शिक्षा से लेकर धार्मिक किताबो का भंडार है। इस पुस्तक मेला में जहाँ बीते वर्षो में पुस्तक प्रेमियों में ख़ासा रुझान देखा जाता रहा है। मगर इस वर्ष पुस्तक प्रेमियों में रुझान बहुत ही कम देखा जा रहा है। कुल 80 स्टाल वाले इस पुस्तक मेले में पुस्तक प्रेमियों में रुझान कम देखते हुए पुस्तक मेला संचालक भी चिंतित है। वही पुस्तक मेला संचालकों की माने तो आज तीसरा दिन है और विगत वर्षों की तरह पुस्तक प्रेमियों का रुझान पुस्तक के प्रति बढ़ रहा है और यह उम्मीद है कि विगत वर्षों की तरह ही इस मेला में लोगो का रुझान बढ़ेगा।


Conclusion:बहरहाल,ज्ञान यज्ञ के रूप में लगाये गए पुस्तक मेला में जहाँ 27 प्रकाशक और बुक सेलर के स्टाल है वहाँ पुस्तक प्रेमियों की भीड़ नही के बराबर दिख रही है। ऐसे में देवघर के स्थानीय समाज सेवी द्वारा लगाए गए नए पुराने किताबो की एक स्टाल में स्कूली छात्र छात्राओं की भीड़ देखते बन रही है। सिर्फ एक छोटा सा सवाल का जवाब देकर बच्चे अपनी जरूरत की किताब ले रहे है वह भी बिल्कुल मुफ्त। यहाँ आये छोटे छोटे बच्चो की माने तो महँगी किताबे जो जरूरत होते हुए भी नही ले पाते है वह यहाँ आसानी से एक सवाल का जवाब में मिल जाता है। जिसके लिए बच्चे काफी उत्साहित है। कुल मिलाकर इस पुस्तक मेले में जहाँ बड़े बड़े प्रकाशकों द्वारा लगाए गए स्टाल में पुस्तक प्रेमी नदारद दिख रहे है वही इस समाज सेवी संस्थान के स्टॉल पूरी मेला में आकर्षक का केंद्र बना हुआ है।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.