देवघर: सूबे की सरकार की पहल से टॉक टू डीसी कार्यक्रम से स्थानीय ग्रामीणों को ऑनलाइन समस्या का समाधान मिल रहा है. इससे ग्रामीण काफी खुश हैं. टॉक टू डीसी कार्यक्रम में डीसी प्रज्ञा केंद्र से ऑनलाइन ग्रामीणों की समस्या सुन रहे हैं और उसका निवारण करवा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: भारत बंद के समर्थन में सड़क पर उतरी कांग्रेस, कहा- किसानों का हक दिलवाकर रहेंगे
पहले दूर-दराज के लोगों को मुख्यालय आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था. ग्रामीणों की इस समस्या को देखते हुए देवघर डीसी द्वारा टॉक टू डीसी कार्यक्रम को शुरू किया गया. इस पहल के बाद ग्रामीण अपनी समस्या सीधे डीसी के पास रख रहे हैं. इस कार्यक्रम में संबंधित प्रखंड के पदाधिकारी भी जुड़े होते हैं. टॉक टू डीसी कार्यक्रम के माध्यम से ग्रामीणों को होने वाली समस्या जैसे वृद्धा पेंशन, लगान जमा करना, प्रधानमंत्री आवास योजना की किस्त, पीडीएस दूकान में राशन की समस्या जैसे मामले को तुरंत संज्ञान में आते ही डीसी द्वारा पहल कर दूर किया जाता है.